Lucknow Super Giants vs Punjab Kings IPL 2025: पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में हरा दिया है. लखनऊ में मंगलवार (1 अप्रैल) को खेले गए मैच में उसने 8 विकेट से जीत हासिल की. यह सीजन में पंजाब की लगातार दूसरी जीत है. उसने इससे पहले गुजरात टाइटंस को अहमदाबाद में हराया था. ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स को टूर्नामेंट में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. उसे पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने परास्त किया था. इसके बाद लखनऊ ने वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम को तो हराया, लेकिन अब पंजाब के आगे घुटने टेक दिए.
प्रभसिमरन और अय्यर की तूफानी पारी
पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने लखनऊ को 20 ओवरों में 7 विकेट पर 171 रन के स्कोर पर रोक दिया. इसके पंजाब ने 16.2 ओवरों में 2 विकेट पर 177 रन बनाकर मैच को जीत लिया. उसके लिए कप्तान अय्यर ने 30 गेंद पर नाबाद 52 और नेहल वढेरा ने 25 गेंद पर नाबाद 43 रन बनाए. ओपनर प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद पर 69 रन बनाकर मैच को पंजाब की तरफ पहले ही मोड़ दिया था. प्रियांश आर्य 8 रन ही बना सके. दिग्वेश राठी ने लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 1, 2025
नहीं चले लखनऊ के स्टार
लखनऊ सुपर जाएंट्स के स्टार बल्लेबाज इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके. निकोलस पूरन और आयुष बदोनी को छोड़कर सभी फेल हो गए. एडेन मार्करम ने 18 गेंद पर 28 रन की पारी खेलकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए. मिचेल मार्श खाता नहीं खोल पाए. निकोलस पूरन ने 44 और बदोनी ने 41 रन बनाकर टीम के सम्मान को बचाया. आखिरी ओवरों में अब्दुल समद ने 27 रन बनाए. अनुभवी डेविड मिलर 18 गेंद पर 19 रन ही बना पाए.
ये भी पढ़ें: LSG vs PBKS: पानी में 27 करोड़...फिर फेल हो गए ऋषभ पंत, गुस्से में आगबबूला हुए लखनऊ के फैंस
पंत फिर से फेल
लखनऊ के कप्तान पंत सिर्फ 2 रन ही बना सके. ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर युजवेंद्र चहल ने उनका कैच लिया. वह 3 मैच में सिर्फ 17 रन बना पाए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मैच में यह स्टार बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाया था. दूसरे मैच में वह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सिर्फ 15 रन ही बना पाए थे और अब पंजाब के खिलाफ दो रन ही बना पाए. आईपीएल ऑक्शन में रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में बिकने वाले इस सुपरस्टार के कद से ये रन मेल नहीं खाते हैं.
ये भी पढ़ें: BCCI Central Contract: श्रेयस अय्यर-ईशान किशन की खुलेगी किस्मत? विराट-रोहित को नहीं होगा नुकसान
अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पंजाब
पंजाब की टीम इस जीत के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. उसके खाते में 2 मैचों में 2 जीत के बाद 4 अंक हैं. पंजाब का नेट रनरेट +1.485 का है. उसके अंक पहले स्थान पर काबिज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बराबर है, लेकिन नेट रनरेट में टीम अभी पीछे है. बेंगलुरु का नेट रनरेट +2.266 है. लखनऊ की टीम इस हार के बाद छठे स्थान पर है. उसके 3 मैच में 2 अंक हैं. लखनऊ का नेट रनरेट गिरकर -0.15 हो गया है.