trendingNow12700486
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

RR vs CSK: व्हील चेयर पर दौड़े राहुल द्रविड़... धोनी ने भी लिया इंजरी अपडेट, सोशल मीडिया पर ब्रोमांस वायरल

IPL 2025: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ इन दिनों पैर की इंजरी से जूझ रहे हैं. लेकिन द्रविड़ की ड्यूटी पर चोट का असर जरा भी नहीं दिखा. राजस्थान रॉयल्स ने अपना तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेला. मुकाबले में कोच द्रविड़ व्हील चेयर पर दिखे, जिसके बाद धोनी ने भी उनका हाल-चाल ले लिया.   

MS Dhoni and Rahul Dravid
MS Dhoni and Rahul Dravid
Kavya Yadav|Updated: Mar 31, 2025, 06:59 AM IST
Share

IPL 2025: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के चैंपियन कोच राहुल द्रविड़ इन दिनों पैर की इंजरी से जूझ रहे हैं. लेकिन द्रविड़ की ड्यूटी पर चोट का असर जरा भी नहीं दिखा. राजस्थान रॉयल्स ने अपना तीसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुवाहाटी में खेला. मुकाबले में कोच द्रविड़ व्हील चेयर पर दिखे और उन्होंने अपनी ड्यूटी से सभी का ध्यान खींचा. राजस्थान रॉयल्स के कोच द्रविड़ ने व्हील चेयर से ही पिच का इंस्पेक्शन किया. जिसके बाद एमएस धोनी ने भी उनका हाल-चाल ले लिया. 

बैसाखी से चल रहे द्रविड़

आईपीएल 2025 से पहले बेंगलुरू में क्रिकेट खेलते समय द्रविड़ इंजर्ड हो गए थे. जिसके बाद उन्हें ट्रेनिंग सेशन के दौरान बैसाखी पर देखा गया था. अब आईपीएल 2025 में अपनी टीम के लिए पूरी ड्यूटी व्हील चेयर पर निभाते नजर आ रहे हैं. व्हील चेयर से ही 22 गज की पट्टी देखी जिसपर कमेंटेटर्स भी चर्चा करते नजर आए. संजय बांगर ने भी अपने जिगरी यार के मजे लिए. उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता उन्हें क्या चोट लगी है.'

एमएस धोनी ने लिए हाल-चाल

द्रविड़ तब चर्चा में आ गए जब राजस्थान की जीत के बाद धोनी उनकी चोट का हाल-चाल लेने पहुंचे. द्रविड़ बैसाखी के सहारे खड़े हुए और धोनी से बातचीत की. दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. धोनी के शोर से पूरा मैदान गूंजता नजर आया. 

ये भी पढ़ें... ​दर्दनाक: सचिन से 13 साल पहले ही वनडे में दोहरा शतक ठोक देता ये बल्लेबाज, चुटकियों में सपने हुए स्वाहा

मैच नहीं जिता पाए माही

सीएसके को आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान के खिलाफ टीम को 6 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा. 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की तरफ से कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार अर्धशतक लगाया. रवींद्र जडेजा ने भी 32 रन की पारीखेल मैच में जान डाल दी. आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 20 रन की दरकार थी और धोनी बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया, लेकिन फिर संदीप शर्मा की शानदार डिलीवरी पर अपना विकेट गंवा बैठे. इस हार के बाद चेन्नई की टीम पाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर आ गई है. 

Read More
{}{}