trendingNow12836404
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

लॉर्ड्स में 34 साल के दिग्गज का हैरतअंगेज कारनामा, राहुल द्रविड़ के वर्ल्ड रिकॉर्ड का किया The End

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन राहुल द्रविड़ का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. 34 साल के दिग्गज क्रिकेटर ने द्रविड़ के वर्ल्ड रिकॉर्ड का The End करते हुए उसे अपने नाम कर लिया.

लॉर्ड्स में 34 साल के दिग्गज का हैरतअंगेज कारनामा, राहुल द्रविड़ के वर्ल्ड रिकॉर्ड का किया The End
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 12, 2025, 04:43 AM IST
Share

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन राहुल द्रविड़ का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. 34 साल के दिग्गज क्रिकेटर ने द्रविड़ के वर्ल्ड रिकॉर्ड का The End करते हुए उसे अपने नाम कर लिया. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में 'दीवार' के नाम से मशहूर और अपनी शानदार स्लिप फील्डिंग के लिए पहचाने जाने वाले राहुल द्रविड़ का टेस्ट में सबसे ज्यादा कैचों का रिकॉर्ड आखिरकार टूट गया है. इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.

टूटा द्रविड़ का वर्ल्ड रिकॉर्ड

द्रविड़ ने अपने करियर में 210 टेस्ट कैच पकड़े थे, जो फील्डरों (गैर-विकेटकीपर) द्वारा टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैचों का एक लंबे समय से चला आ रहा रिकॉर्ड था. लेकिन अब जो रूट ने इसे पीछे छोड़ दिया है. रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने कैचों की संख्या 211 तक पहुंचा दी, जिससे वह राहुल द्रविड़ के 210 कैचों के रिकॉर्ड को पार कर गए और टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले गैर-विकेटकीपर फील्डर बन गए. करुण नायर का एक शानदार कैच लेने के साथ ही रूट ने द्रविड़ का रिकॉर्ड ध्वस्त किया.

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक कैच लेने वाले फील्डर

जो रूट (इंग्लैंड): 211 कैच*
राहुल द्रविड़ (भारत): 210 कैच
महेला जयवर्धने (श्रीलंका): 205 कैच
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया): 200 कैच*
जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका): 200 कैच

जो रूट का लाजवाब कैच और ऐतिहासिक पल

यह ऐतिहासिक पल लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन आया, जब जो रूट ने पहली स्लिप पर एक अविश्वसनीय एक-हाथ का कैच पकड़ा. यह कैच भारत के बल्लेबाज करुण नायर का था, जो 40 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. रूट ने अपनी बाईं ओर डाइव लगाई और जमीन से कुछ इंच ऊपर गेंद को एक हाथ से लपक लिया. यह कैच इतना बेहतरीन था कि अंपायरों को भी यकीन नहीं हुआ और तीसरे अंपायर की मदद लेनी पड़ी, जिन्होंने कई रीप्ले देखने के बाद कैच को साफ करार दिया.

शानदार फील्डर हैं रूट 

जो रूट न केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि फील्डर के रूप में भी वे लाजवाब हैं. स्लिप कॉर्डन में उनकी फुर्ती और एकाग्रता कमाल की है. उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से कई बार अपनी टीम को महत्वपूर्ण सफलताएं दिलाई हैं. 156 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल करना उनकी निरंतरता और फिटनेस को दर्शाता है.

Read More
{}{}