trendingNow12493884
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

RCB के खिलाड़ी का बल्ले से 'ब्लास्ट', तूफानी सेंचुरी ठोक रचा इतिहास, बाल-बाल बचा ऋषभ पंत का रिकॉर्ड

Ranji Trophy: आईपीएल 2025 के लिए मंच सज चुका है. एक तरफ टीमें रिटेंशन लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं. वहीं, दूसरी तरफ युवा खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में उतरने के लिए बल्ले से फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचते नजर आ रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में आरसीबी के एक बल्लेबाज ने ऐसा शतक ठोका कि ऋषभ पंत का रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया.   

Rajat Patidar
Rajat Patidar
Kavya Yadav|Updated: Oct 29, 2024, 07:34 PM IST
Share

Ranji Trophy 2024: आईपीएल 2025 के लिए मंच सज चुका है. एक तरफ टीमें रिटेंशन लिस्ट तैयार करने में जुटी हैं. वहीं, दूसरी तरफ युवा खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में उतरने के लिए बल्ले से फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचते नजर आ रहे हैं. रणजी ट्रॉफी में आरसीबी के एक बल्लेबाज ने ऐसा शतक ठोका कि ऋषभ पंत का रिकॉर्ड बाल-बाल बच गया. हम बात कर रहे हैं रजत पाटीदार की जो जिन्होंने बड़ा कीर्तिमान बना दिया है. 

रजत पाटीदार नेकाटा गदर

पाटीदार ने मध्यप्रदेश की तरफ से खेलते हुए हरियाणा की टीम की बैंड बजा डाली. उन्होंने एक तूफानी सेंचुरी ठोकी और रणजी में सबसे तेज सेंचुरी के मामले में 5वें नंबर पर आ चुके हैं. पाटीदार के बल्ले से 102 गेंद में 13 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 159 रन की पारी खेली. उन्होंने अपना शतक महज 68 गेंद में पूरा किया. 

ऋषभ पंद हैं नंबर-1

रणजी में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम है. पंत ने 2016-17 में महज 48 गेंद में सेंचुरी ठोक बॉलर्स के परखच्चे उड़ा दिए थे. इसके बाद रियान पराग का नाम है जिन्होंने हाल ही में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया. उन्होंने 56 गेंद में शतकीय पारी खेली थी. 

ड्रॉ हुआ मुकाबला

मध्यप्रदेश और हरियाणा के बीच मुकाबला ड्रॉ पर रुका. पहली पारी में मध्यप्रदेश की टीम ने 308 रन बनाए थे. जवाब में हरियाणा ने स्कोरबोर्ड पर 440 रन टांग दिए. एमपी की टीम ने दूसरी पारी में रजत पाटीदार की पारी के दम पर 308 रन फिर बनाए. वहीं, हरियाणा ने 3 विकेट खोकर दूसरी पारी में 115 रन बनाकर मुकाबले को ड्रॉ पर रोक दिया. 

Read More
{}{}