trendingNow12589333
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Rajat Patidar: रनों का अंबार... पहले SMAT और अब विजय हजारे ट्रॉफी, नहीं थम रहा इस भारतीय का बल्ला

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में भी बोल रहा है. मध्यप्रदेश के कप्तान पाटीदार ने बंगाल के खिलाफ मुकाबले में नाबाद शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई.

Rajat Patidar: रनों का अंबार... पहले SMAT और अब विजय हजारे ट्रॉफी, नहीं थम रहा इस भारतीय का बल्ला
Shivam Upadhyay|Updated: Jan 05, 2025, 11:52 PM IST
Share

Madhya Pradesh vs Bengal: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज रजत पाटीदार का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में भी बोल रहा है. मध्यप्रदेश के कप्तान पाटीदार ने बंगाल के खिलाफ मुकाबले में नाबाद शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई. सुदीप कुमार घरमी की अगुवाई वाली बंगाल टीम के खिलाफ रजत पाटीदार ने 132 रनों की नाबाद कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को 22 गेंद रहते 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल करा दिया.

नाबाद शतक ठोक जिताया मैच

हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप ई के अंतिम राउंड का मैच खेला गया. इस मैच के हीरो रहे मध्यप्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार, जिन्होंने 137 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 132 रन बनाए और मैच जिताया. बंगाल ने कप्तान सुदीप कुमार घरमी के 99 रनों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 269 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में MP के शुभम शर्मा (99 रन) ने पाटीदार के साथ मिलकर आसानी से सफल रन चेज (271 रन) पूरा किया.

फॉर्म में है पाटीदार

31 साल के रजत पाटीदार इस समय शानदार फॉर्म में हैं. विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले चार मुकाबले छोड़ दें तो उनका बल्ला जमकर बोला है. टूर्नामेंट के लिए अपने ओपनिंग मैच में उन्होंने शानदार अर्धशतक जमाया था. बिहार के खिलाफ इस मैच में पाटीदार के बल्ले से 55 रनों की पारी देखने को मिली. इससे पहले आयोजित हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में इस भारतीय ने रनों का अंबार लगाया था.

SMAT 2024 में जमकर बटोरे रन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में भी रजत पाटीदार के हाथों में मध्यप्रदेश की कमान थी. पाटीदार ने टूर्नामेंट में 60 से ऊपर की औसत और 180 से ऊपर के शानदार स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए थे, जो SMAT 2024 में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए दूसरे सबसे ज्यादा रन थे. अपने इस प्रदर्शन और साथी खिलाड़ियों की मदद से पाटीदार ने मध्यप्रदेश को फाइनल में पहुंचाया. हालांकि, मुंबई से हुए खिताबी मुकाबले में उनकी टीम को 5 विकेट से शिकस्त मिली.

Read More
{}{}