trendingNow12677038
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

मैच फिक्सिंग में पाकिस्तान की खुलने वाली है पोल, पूर्व कप्तान ने ठोका दावा, कहा- मैं हर बात का..

Pakistan Cricket: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने सनसनीखेज दावा ठोक दिया है. राशिद मैच फिक्सिंग का काला चिट्ठा खोलने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि वह उस दौर का सब उजागर कर देंगे जब मैच फिक्सिंग चरम पर थी.   

Pakistan Team
Pakistan Team
Kavya Yadav|Updated: Mar 11, 2025, 12:30 PM IST
Share

Pakistan Cricket: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने सनसनीखेज दावा ठोक दिया है. राशिद मैच फिक्सिंग का काला चिट्ठा खोलने जा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि वह उस दौर का सब उजागर कर देंगे जब मैच फिक्सिंग चरम पर थी. लतीफ ने अपने करियर में पाकिस्तान के लिए साल 1992 से लेकर 2003 तक खेला. उन्होंने साफ किया कि वह अपनी आने वाली किताब में मैच फिक्सिंग से जुड़ी हर बात का पूरा खुलासा कर देंगे. लतीफ ने यह भी कहा कि ऐसे प्लेयर्स को पाकिस्तान क्रिकेट से दूर कर देना चाहिए.

क्या बोले लतीफ?

द करंट पीके के हवाले से लतीफ ने कहा, 'मैंने किताब लिखना शुरू कर दिया है. 90 के दशक में मैच फिक्सिंग अपने चरम पर थी. मैं हर बात का खुलासा करूंगा - फिक्सिंग कैसे हुई और कौन इसमें शामिल था. मैं 90 के दशक के क्रिकेट में क्या हुआ, इसका खुलासा करूंगा और यह भी बताऊंगा कि किस पूर्व कप्तान ने राष्ट्रपति से क्षमादान का अनुरोध किया था.'

पाकिस्तान क्रिकेट को किया गया बर्बाद?

लतीफ ने जियो न्यूज के शो 'हारना मना है' में भी बिना नाम लिए कुछ लोगों को टारगेट किया था. उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को दूसरा विश्व कप जीतने में 17 साल लग गए, क्योंकि 90 के दशक के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान क्रिकेट को नहीं बख्शा. 90 के दशक के खिलाड़ियों को प्रबंधन और टीम से दूर रखें, तभी वे जीतने की कोशिश करेंगे. मैं भी 90 के दशक से हूं. वे इतने लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा कर रहे हैं. इसलिए, मुझे लगता है कि उन्हें अब आराम करना चाहिए.'

ये भी पढ़ें... शाबाश बेटे!.. रोहित-कोहली के रिटायरमेंट पर योगराज सिंह की दो टूक, डंके की चोट पर ललकारा

पाकिस्तान की उड़ रही खिल्ली

फिलहाल पाकिस्तान की दुनियाभर में खिल्ली उड़ रही है. सालों बाद पाकिस्तान को आईसीसी के किसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली. जिसके लिए पाकिस्तान ने जोर-शोर से तैयारियां की, लेकिन टीम ही फुस्स साबित हुई. मेजबान टीम हफ्तेभर भी इस टूर्नामेंट में नहीं टिकी. पाकिस्तान के कट्टर प्रतिद्वंद्वी भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर खिताबी जीत दर्ज की जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट में तहलका मचा हुआ है. 

Read More
{}{}