trendingNow12739844
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

इंग्लैंड ले जाओ... खूंखार भारतीय बल्लेबाज को लेकर रवि शास्त्री की मांग, IPL में उगल रहा रनों की आग

भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आईपीएल 2025 में रनों की आग उगल रहे गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन को इंग्लैंड में आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग की है. 23 साल के सुदर्शन इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं मिला है.

इंग्लैंड ले जाओ... खूंखार भारतीय बल्लेबाज को लेकर रवि शास्त्री की मांग, IPL में उगल रहा रनों की आग
Shivam Upadhyay|Updated: May 02, 2025, 05:52 PM IST
Share

IND vs ENG Test Series 2025: भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सीजन की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ करेगी. इसी साल जून में स्टार्ट होने वाली इस सीरीज के भारतीय स्क्वॉड का ऐलान होना बाकी है, जिसपर सभी की नजरें हैं. इसी सीरीज को लेकर भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आईपीएल 2025 में रनों की आग उगल रहे गुजरात टाइटंस के युवा सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन को इंग्लैंड में आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल करने की मांग की है. 23 साल के सुदर्शन इंटरनेशनल डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन टेस्ट में अभी तक मौका नहीं मिला है.

IPL 2025 में बोल रहा बल्ला

साई सुदर्शन का बल्ला आईपीएल 2025 में आग उगल रहा है. उन्होंने आईपीएल 2025 में 9 मैचों में 456 से अधिक रन बनाए हैं और वह ऑरेंज कैप के प्रबल दावेदार हैं. वह मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव (11 मैचों में 475 रन) से पीछे हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पांच अर्धशतक लगाए हैं और टाइटंस को लीग चरण के अंतिम दो सप्ताह में शीर्ष चार में अपनी स्थिति बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. आईसीसी रिव्यू के लेटेस्ट एपिसोड में बोलते हुए शास्त्री ने सुदर्शन का समर्थन किया, जिन्होंने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं, लेकिन अभी तक टेस्ट डेब्यू नहीं किया है. शास्त्री ने उन्हें भारत के लिए भविष्य का ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी बताया.

शास्त्री ने बताया ऑल फॉर्मेट प्लेयर

रवि शास्त्री ने कहा, 'मैं इस युवा खिलाड़ी साई सुदर्शन को खेल के सभी फॉर्मेट्स में खेलते हुए देखता हूं. वह एक बेहतरीन खिलाड़ी लगता है और मेरी नजरें निश्चित रूप से उस पर होंगी.' सुदर्शन अंग्रेजी परिस्थितियों में बहुमूल्य अनुभव लेकर आए हैं. उन्होंने 2023 और 2024 में काउंटी चैंपियनशिप में सरे के लिए खेला है. 5 मैचों में उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक सहित 281 रन बनाए हैं. कुल मिलाकर 29 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 39.93 की औसत से 1957 रन बनाए हैं, जिसमें अक्टूबर 2024 में दिल्ली के खिलाफ तमिलनाडु के लिए 2024-25 रणजी ट्रॉफी सीजन में फॉर्मेट में पहला दोहरा शतक भी शामिल है.

शास्त्री ने कहा, 'इंग्लैंड में बाएं हाथ का खिलाड़ी होने के नाते, अंग्रेजी परिस्थितियों को जानने और उनकी तकनीक, उनके खेलने के तरीके को देखते हुए, मुझे लगता है कि वह इस टीम में शामिल होने के इच्छुक बाहरी खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर होंगे.' बता दें कि इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की मेजबानी करेगा, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के अगले चक्र की पहली सीरीज होगी. 20 जून को बर्मिंघम के एजबस्टन में पहले टेस्ट मैच के साथ इस सीरीज की शुरुआत होगी.

Read More
{}{}