trendingNow12548438
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs AUS: 'जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचाओ...', भारत के सबसे बड़े मैच विनर को लेकर रवि शास्त्री की मांग

पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री का कहना है कि मोहम्मद शमी जितनी जल्दी ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे भारतीय टीम के लिए उतना ही बेहतर होगा. इससे मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर दबाव कम होगा.

IND vs AUS: 'जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया पहुंचाओ...', भारत के सबसे बड़े मैच विनर को लेकर रवि शास्त्री की मांग
Shivam Upadhyay|Updated: Dec 07, 2024, 06:51 PM IST
Share

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है, जिसके बाद टीम इंडिया बैकफुट पर है. दूसरी पारी में टीम का स्कोर 128/5 है और अभी भी 29 रन पीछे है. इस बीच पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि मोहम्मद शमी जितनी जल्दी ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे भारतीय टीम के लिए उतना ही बेहतर होगा. इससे मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर दबाव कम होगा. 

टीम इंडिया को खल रही कमी

34 साल के तेज गेंदबाज शमी टखने की चोट से उबरने के बाद वापसी की कोशिश में हैं. शीर्ष स्तर के क्रिकेट से लगभग एक साल दूर रहने के बाद वापसी कर रहे शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. शास्त्री ने यहां दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 'कमेंट्री' के दौरान कहा, 'मोहम्मद शमी जितनी जल्दी यहां पहुंचेंगे, भारत के लिए उतना ही बेहतर होगा. वह बहुत सारे घरेलू मैच खेल रहे हैं.' 

बुमराह से दबाव होगा कम

शास्त्री ने कहा, 'जब बुमराह गेंदबाजी कर रहे हों और अन्य गेंदबाजी कर रहे होते हैं, तो आप विपक्षी टीम के खिलाड़ियों पर दबाव देख सकते हैं. बुमराह पर बहुत दबाव है.' चोट से उबरने के बाद घरेलू टी20 प्रतियोगिता में बंगाल के लिए सात मैच खेल चुके अनुभवी तेज गेंदबाज शमी के लिए सब कुछ ठीक चल रहा है. शमी छोटे स्पैल में गेंदबाजी के दौरान लय और नियंत्रण हासिल करते दिखे. वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के अधिकारियों और एक राष्ट्रीय चयनकर्ता की कड़ी निगरानी में वापसी कर रहे हैं. 

आखिरी दो टेस्ट खेल सकते हैं शमी

हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान ने 14 से 18 दिसंबर तक ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए शमी को जल्दबाजी में शामिल नहीं करने की चेतावनी भी दी. शास्त्री ने कहा, 'ब्रिस्बेन शायद बहुत जल्दी हो, लेकिन मेलबर्न और सिडनी के लिए निश्चित रूप से शमी उपलब्ध हो सकते हैं.' शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैचों में सफल प्रदर्शन किया है. उन्होंने 12 मैचों में 44 विकेट लिए हैं, जिनमें से 31 विकेट उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में आठ टेस्ट मैचों में लिए हैं.

Read More
{}{}