trendingNow12388388
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में पागल था टीम इंडिया का स्टार, शादी तक पहुंची बात, फिर एक शर्त से हुआ ब्रेकअप

Ravi Shastri Love Story: क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता पुराना रहा है. कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपनी जीवनसाथी बनाया. ऐसी ही कुछ कहानी टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री की है. उन्होंने भी बॉलीवुड स्टार अमृता सिंह को जीवसाथी बनाने का विचार बना लिया था. लेकिन एक शर्त से रिश्ता टूट गया.   

Ravi Shastri, Hadik Pandya
Ravi Shastri, Hadik Pandya
Kavya Yadav|Updated: Aug 17, 2024, 02:23 PM IST
Share

Ravi Shastri Love Story: क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता पुराना रहा है. कई क्रिकेट खिलाड़ियों ने बॉलीवुड एक्ट्रेस को अपनी जीवनसाथी बनाया. किसी ने धर्म की बेड़ियां तोड़ दीं तो किसी ने अपने प्यार को पाने के लिए खुद को बदल लिया. ऐसी ही कुछ कहानी टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री की है. उन्होंने भी बॉलीवुड स्टार अमृता सिंह को जीवसाथी बनाने का विचार बना लिया था. लेकिन एक शर्त से रिश्ता टूट गया. 

कैसी थी पहली मुलाकात? 

रवि शास्त्री का एक पुराना इंटरव्यू तेजी से वायरल होता है, जब भी वह सुर्खियों में आते हैं. इंटरव्यू में उन्होंने अपनी और अमृता की लव स्टोरी के बारे में बात की. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पहली मुलाकात कैसी थी. इंटरव्यू में रवि शास्त्री मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'जब मैं अपनी गर्लफ्रेंड से पहली बार मिला. अमृता है नाम. देखा होगा पिक्चर, वही नाम वाली. जब उनसे पहली बार मिला. बॉम्बे में एक रेस्टोरेंट में मिले. पहले 10 मिनट में मैंने उनसे एक शब्द नहीं कहा. मैं लड़कियों से काफी शर्माता था. लेकिन ये नहीं पता था कि एक दिन ऐसा आएगा कि मुझे चांस ही नहीं मिले. उस 10 मिनट में मैंने एक शब्द भी कुछ नहीं कहा. सिर्फ वहीं बोलती रही. मैं काफी शर्मिंदा हूं.'

सैफ अली खान से हुई शादी

रवि शास्त्री और अमृता के बीच अफेयर के चर्चे तेज थे. रवि शास्त्री और अमृता सिंह की फोटो एक फेमस मेगजीन के कवर पेज पर भी देखने को मिली थी. भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में शारजाह में अमृता को देखा गया था. लेकिन एक शर्त के चलते दोनों अलग हो गए. अमृता की शादी बॉलीवुड के स्टार एक्टर सैफ अली खान से हुई. हालांकि, बाद में सैफ ने करीना कपूर से शादी कर ली थी. 

क्या थी शर्त? 

रवि शास्त्री अमृता पर दिल हार बैठे थे . उन्हें वे काफी पसंद थीं. लेकिन शादी तक बात पहुंचने के बाद उन्होंने अमृता के सामने एक शर्त रख दी थी. पूर्व कोच ने अमृता से कहा था कि वे शादी के बाद मॉडलिंग और फिल्में छोड़ देंगी. इस शर्त के पक्ष में अमृता नहीं थी और फिर दोनों अलग हो गए. 

Read More
{}{}