trendingNow12549909
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'जय शाह मूर्ख नहीं...', नए ICC चेयरमैन को लेकर रवि शास्त्री ने क्यों दिया ऐसा बयान?

पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री ने जय शाह की प्रशासनिक कुशलता की तरफ की. शास्त्री ने नवनियुक्त आईसीसी चेयरमैन शाह का समर्थन करते हुए कहा कि वह वैश्विक क्रिकेट संस्था को और अधिक शक्तिशाली संगठन बनाएंगे.

'जय शाह मूर्ख नहीं...', नए ICC चेयरमैन को लेकर रवि शास्त्री ने क्यों दिया ऐसा बयान?
Shivam Upadhyay|Updated: Dec 08, 2024, 11:50 PM IST
Share

Ravi Shastri Praises Jay Shah: पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री ने जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष बनाए जाने का समर्थन किया है. उन्होंने जय शाह की तेजी से सीखने की क्षमता की तारीफ की है. बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व सचिव शाह को सर्वसम्मति से ICC अध्यक्ष चुना गया और इसी महीने 1 दिसंबर को यह पद संभाला. जय शाह ने दुबई स्थित ICC ऑफिस का दौरा भी किया, जहां उनका जोरदार वेलकम किया गया.

'ICC में कमाल करेंगे शाह'

आईसीसी से बात करते हुए रवि शास्त्री ने संगठन की वित्तीय सेहत को बदलने की शाह की क्षमता पर भरोसा जताया और कुछ ही सालों में उल्लेखनीय प्रगति की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा, 'हर भारतीय को गर्व महसूस करना चाहिए. वह एक युवा व्यक्ति है. लेकिन, जब मैं कोच था और जब वह बीसीसीआई सचिव बने थे, तब भी जय के बारे में मुझे जो बात पसंद थी, वह थी अपने आस-पास की चीजों को समझने की उनकी क्षमता. उन्होंने यह बहुत जल्दी किया. वह समझते थे कि बीसीसीआई के लिए क्या जरूरी है और मुझे उनके बारे में जो बात पसंद थी, वह यह थी कि वह सभी को साथ लेकर चलते थे. वह हमेशा काम पर ध्यान देते थे. मुझे लगता है कि वह आईसीसी में भी कमाल करेंगे.'

'वह मूर्ख नहीं हैं...' 

शास्त्री ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि बहुत से लोग इस बात से हैरान होंगे कि वह इतनी जल्दी आईसीसी में कैसे जा सकते हैं. मुझे लगता है कि जब वह दो या तीन साल में आईसीसी का खजाना दिखाएंगे तो उन्हें सुखद आश्चर्य होगा, क्योंकि वह मूर्ख नहीं हैं. उन्होंने बीसीसीआई के साथ काम करते हुए बहुत जल्दी सीख लिया है और यह अनुभव उनके लिए बहुत काम आएगा.'

बीसीसीआई सचिव के रूप में शाह ने उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल कीं, जिसमें 2022 इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण अधिकारों के लिए रिकॉर्ड-तोड़ 48,390 करोड़ रुपये का सौदा शामिल है. बीसीसीआई ने समय पर पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों के लिए समान मैच फीस भी शुरू की और घरेलू क्रिकेटरों के वेतन में वृद्धि की. 2020 में जब कोविड-19 महामारी ने दुनिया भर में हलचल मचा दी थी, तब शाह ने तत्कालीन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ मिलकर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल की मेजबानी की थी. उन्होंने ऐसे समय में भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाया, जब इंग्लैंड सहित कई देशों को लीग को या तो स्थगित करना पड़ा या रद्द करना पड़ा.

Read More
{}{}