trendingNow12498348
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs NZ: 'हाथों पर भरोसा...', पहले लाजवाब कैच फिर अश्विन ने इस बयान से जीता दिल

वानखेड़े स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रोमांचक खेल में, जहां 15 विकेट गिरे, वहीं अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खतरनाक डेरिल मिचेल का लाजवाब कैच लेकर सभी को चौंका दिया.

IND vs NZ: 'हाथों पर भरोसा...', पहले लाजवाब कैच फिर अश्विन ने इस बयान से जीता दिल
Shivam Upadhyay|Updated: Nov 02, 2024, 10:39 PM IST
Share

Ashwin Catch Video, IND vs NZ Mumbai Test: वानखेड़े स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन रोमांचक खेल में, जहां 15 विकेट गिरे, वहीं अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने खतरनाक डेरिल मिचेल का लाजवाब कैच लेकर सभी को चौंका दिया. दूसरे दिन के खेल के अंतिम सेशन में कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल ने रविंद्र जडेजा की गेंद पर आगे आकर शॉट मारा. लेकिन गेंद आसमान में घूम गई और अश्विन ने उसे पकड़ लिया. अश्विन ने लॉन्ग-ऑन से 19 मीटर पीछे की ओर दौड़ लगाई और गेंद पर अपनी नजर बनाए रखते हुए शानदार कैच पूरा किया. इस तरह भारत ने मिचेल का अहम विकेट हासिल किया.

पहले कैच फिर बयान से जीता दिल

मैच में हैरतअंगेज कैच पूरा कर उन्होंने फैंस का दिल तो जीता ही. दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने अपने बयान से भी दिल जीता. दिन के खेल के अंत में ब्रॉडकास्टर से बातचीत में अश्विन ने कहा, 'मैं बस खुद से कह रहा था कि गेंद वैसे भी मुझसे दूर जाने वाली है. मैं गेंद के जितना संभव हो सके उतना करीब जाना चाहता था और मेरे हाथ बहुत अच्छे हैं. इसलिए मैंने अपने हाथों पर भरोसा किया.'

अपनी बॉलिंग कर भी बोले

शानदार कैच लेने के अलावा अश्विन ने तीन विकेट भी लिए, ये सभी कैरम बॉल से आए, जिसे पिच से काफी टर्न मिला. उन्होंने कहा, 'खेल खुद दो हिस्सों में बंटा हुआ है. एक पवेलियन छोर से और दूसरा, विकेट बहुत अलग तरीके से रिएक्ट कर रहा है. यह ड्रेसिंग रूम की तरफ से गेंदबाजी करने वाले की तुलना में थोड़ा सपाट है. उछाल बहुत कम है, इसलिए मैंने सोचा कि मैं इसे दूसरे तरीके से इस्तेमाल करने की कोशिश करूंगा. बल्लेबाजों को भी पता है कि इस तरफ से मुझे चुनौती देना आसान है. इसलिए मैं कुछ अलग देना चाहता था.'

टारगेट का पीछा करना आसान नहीं

न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल 171/9 पर समाप्त किया. अश्विन को लगा कि भारत तीसरे दिन इसे जल्दी से जल्दी समेट लेगा. उन्होंने कहा कि मेजबान टीम के लिए लक्ष्य का पीछा करना पूरी तरह से आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, 'उम्मीद है कि बहुत अधिक नहीं, हमें यहां-वहां एक या दो रन बनाकर इसे समेट लेना चाहिए. इस पारी में बचाए गए कोई भी रन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण होंगे जब हम लक्ष्य का पीछा करेंगे.'

पिच को लेकर कही ये बात

अश्विन ने निष्कर्ष निकाला, 'यह आसान नहीं होने वाला है. हमें वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. मुझे इस मुंबई की पिच से बहुत अधिक उछाल और स्पीड की उम्मीद थी. यह काफी धीमी रही है जो मेरे लिए आश्चर्य की बात है. यह एक आम बॉम्बे पिच नहीं है, लेकिन सामान्य से बहुत धीमी है.'

Read More
{}{}