trendingNow12676264
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही रवींद्र जडेजा ने संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट, अटकलों पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के वनडे क्रिकेट से संन्यास की अफवाहें तेजी से फैल रही थीं. जडेजा और कोहली के बीच मैदान पर एक खास पल ने इन अटकलों को और हवा दी थी.

चैंपियंस ट्रॉफी जीतते ही रवींद्र जडेजा ने संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट, अटकलों पर आखिरकार तोड़ी चुप्पी
Rohit Raj|Updated: Mar 10, 2025, 06:36 PM IST
Share

Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा के वनडे क्रिकेट से संन्यास की अफवाहें तेजी से फैल रही थीं. जडेजा और कोहली के बीच मैदान पर एक खास पल ने इन अटकलों को और हवा दी थी. जडेजा के 10 ओवर के स्पेल के बाद दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाया, जिससे प्रशंसकों के बीच संन्यास की चर्चाएं तेज हो गईं. अब जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया.

जडेजा ने क्या लिखा?

जडेजा ने अपनी स्टोरी में लिखा, ''कोई अनावश्यक अफवाहें नहीं. धन्यवाद.'' इस स्पष्टीकरण के साथ जडेजा ने संन्यास की अटकलों पर विराम लगा दिया. भारत ने रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर इतिहास रचा.  उसने एक साल के अंदर दो आईसीसी टूर्नामेंट जीत लिए. इससे पहले जून 2024 में भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीती थी. फाइनल में जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 30 रन दिए और टॉम लाथम का महत्वपूर्ण विकेट भी लिया. भारत ने न्यूजीलैंड को 50 ओवर में 251/7 पर रोक दिया.

ये भी पढ़ें: शराब-तंबाकू...IPL से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने BCCI को दी नसीहत, कमाई पर पड़ेगा असर

जडेजा ने लगाया विजयी चौका

भारत की पारी के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने 76 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि केएल राहुल ने नाबाद 34 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया. जडेजा ने मैच में विजयी चौका लगाया. वह 6 गेंद पर 9 रन बनाकर नाबाद रहे. जडेजा के बारे में कहा जा रहा था कि वह संन्यास ले लेंगे, लेकिन उन्होंने पोस्ट करके अटकलों पर विराम लगा दिया.

 

 

रोहित ने भी संन्यास की अटकलों को किया खारिज

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अपने संन्यास की योजनाओं के बारे में चल रही अटकलों को खारिज कर दिया. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि वह जल्द ही एकदिवसीय प्रारूप से संन्यास नहीं ले रहे हैं. 37 वर्षीय रोहित ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं इस (वनडे) प्रारूप से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं. कृपया आगे अफवाहें न फैलाएं.''

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 Prize Money: टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, हारकर भी मालामाल हुआ न्यूजीलैंड, पाकिस्तान को क्या मिला?

विराट भी नहीं लेंगे संन्यास

भारतीय कप्तान से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा गया और उन्होंने कहा कि चीजें जैसी हैं वैसी ही रहेंगी. हिटमैन ने कहा, ''कोई भविष्य की योजना नहीं. जो हो रहा है, वो चलता जाएगा.'' वहीं, विराट कोहली ने इशारों-इशारों में संन्यास की अफवाहों को शांत कर दिया. उन्होंने कहा कि वह अच्छी स्थिति में टीम को छोड़कर जाएंगे.

Read More
{}{}