trendingNow12747683
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

CSK vs KKR: ब्रावो के सामने तोड़ा उनका बड़ा रिकॉर्ड, ईडन गार्डन्स में जडेजा ने नाम किया ये कीर्तिमान

रवींद्र जडेजा ने ड्वेन ब्रावो के सामने ही उनका के बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर इतिहास रच दिया. ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के इस स्टार ऑलराउंडर ने यह कमाल किया.

CSK vs KKR: ब्रावो के सामने तोड़ा उनका बड़ा रिकॉर्ड, ईडन गार्डन्स में जडेजा ने नाम किया ये कीर्तिमान
Shivam Upadhyay|Updated: May 07, 2025, 11:41 PM IST
Share

Ravindra Jadeja: आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया, जिसमें CSK ने दो विकेट से जीत दर्ज की. प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की यह सीजन में तीसरी जीत है. इस मुकाबले में CSK के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक कीर्तिमान अपने नाम कर लिया. उन्होंने दिग्गज ड्वेन ब्रावो के सामने ही उनका एक रिकॉर्ड ध्वस्त कर इस पर अपना जमाया.

जडेजा ने नाम किया ये कीर्तिमान

रवींद्र जडेजा आईपीएल के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. जडेजा इस उपलब्धि से सिर्फ एक विकेट दूर थे और उन्होंने अजिंक्य रहाणे को आउट करके यह उपलब्धि हासिल की, जिन्होंने 33 गेंदों पर 48 रन बनाए. आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हुए जडेजा का यह 141वां विकेट था. उन्होंने आईपीएल में सीएसके के लिए पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डीजे ब्रावो के 140 विकेटों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. ब्रावो के सामने ही जडेजा ने यह रिकॉर्ड तोड़ा. ब्रावो KKR टीम के मेंटर हैं. बाएं हाथ के इस ऑर्थोडॉक्स स्पिनर फ्रेंचाइजी के लिए 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी हैं. इस लिस्ट में ब्रावो 154 विकेट के साथ टॉप पर हैं.

इस मामले में नंबर-1 बनने से कुछ कदम दूर जडेजा

मैच से पहले उन्होंने 184 पारियों में 7.74 की प्रभावशाली इकॉनमी से 149 विकेट लिए थे, जिसमें एक 5 विकेट और तीन 4 विकेट हॉल शामिल थे. उनके करियर के सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 5/16 हैं. आर अश्विन 95 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं, जो उन्हें दीपक चाहर और एल्बी मोर्कल से आगे रखता है, जिनके पास 76 विकेट हैं. जडेजा अभी भी फ्रैंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने की रेस में ब्रावो से पीछे हैं. इस स्पिनर ने CSK के लिए 150 विकेट लिए हैं, जो वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर से चार विकेट पीछे हैं. जडेजा 5 और विकेट लेकर CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.

CSK के लिए सबसे ज्यादा विकेट

डीजे ब्रावो - 154
रवींद्र जडेजा - 150
आर अश्विन - 125

Read More
{}{}