trendingNow12787446
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

RCB Celebration Stampede: बेंगलुरु से लिवरपूल तक, 8 दिन में तीसरी बार मातम में बदला जश्न, कहां हुई सबसे ज्यादा मौत?

RCB Celebration Stampede: आईपीएल की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली फ्रैंचाइजी में से एक आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में आईपीएल खिताब के लिए अपने 18 साल के इंतजार को खत्म किया था. इसके बाद बाद बेंगलुरु में एक बड़े जश्न की योजना बनाई गई, लेकिन शहर में जश्न का माहौल गमगीन हो गया.

RCB Celebration Stampede: बेंगलुरु से लिवरपूल तक, 8 दिन में तीसरी बार मातम में बदला जश्न, कहां हुई सबसे ज्यादा मौत?
Rohit Raj|Updated: Jun 05, 2025, 06:50 AM IST
Share

RCB Celebration Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का आईपीएल 2025 खिताब का जश्न बुधवार को जानलेवा साबित हुआ. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास भगदड़ मचने से 11 लोगों की जान चली गई. आईपीएल की सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली फ्रैंचाइजी में से एक आरसीबी ने मंगलवार को अहमदाबाद में आईपीएल खिताब के लिए अपने 18 साल के इंतजार को खत्म किया था. इसके बाद बाद बेंगलुरु में एक बड़े जश्न की योजना बनाई गई, लेकिन शहर में जश्न का माहौल गमगीन हो गया. 

भीड़ को नियंत्रित नहीं कर सकी पुलिस

स्टेडियम के बाहर लगभग दो लाख लोग पहुंच गए. इसे पुलिस भी नियंत्रित नहीं कर सकी, जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई और 45 से ज्यादा प्रशंसक घायल भी हो गए. घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और 11 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की. उन्होंने यह भी बताया कि 35 लोग घायल हुए हैं. सरकार ने मृतकों के लिए 10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. यह पहली बार नहीं है जब किसी टीम का जश्न मातम में बदला है. 8 दिनों में तीसरी बार ऐसा हुआ है जब किसी टीम के चैंपियन बनने के बाद भगदड़ मच गई या कोई अनहोनी हो गई. हम आपको तीनों घटना के बारे में बता रहे हैं.

पहली घटना

26 मई 2025: इंग्लैंड में प्रीमियर लीग फुटबॉल खिताब का जश्न मना रहे लिवरपूल के प्रशंसकों की परेड के दौरान एक कार ने भीड़ को कुचल दिया. इस दौरान 27 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. लिवरपूल ने 2019–20 के बाद पहली बार खिताब जीता था. उसके विक्ट्री सेलिब्रेशन को एक कार सवार ने मातम में बदल दिया. क्लब ने बाद में इस घटना पर दुख जताया और पुलिस का साथ देने की बात कही.

ये भी पढ़ें: रिप्लेसमेंट प्लेयर, RCB के लिए टाल दी थी शादी...अब विराट कोहली को दिला दी पहली आईपीएल ट्रॉफी

दूसरी घटना

31 मई 2025: पेरिस में 31 मई की देर रात हजारों लोग सड़क पर आ गए. वहां के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने चैंपियंस लीग का खिताब पहली बार जीता. इसके बाद फैंस बेकाबू हो गए और जश्न मनाने के लिए सड़क पर आ गए. इस दौरान पूरे शहर में भगदड़ मच गई. दो लोगों की जान गई और दर्जनों फैंस बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार भी किया था.

ये भी पढ़ें: ​RCB के गेम चेंजर क्रुणाल पांड्या का यह डांस नहीं देखा तो क्या देखा...अचानक नाचने लगे विराट कोहली और रजत पाटीदार, Video

तीसरी घटना

4 जून 2025: आईपीएल में पहली बार ट्रॉफी जीतने वाली आरसीबी की टीम ने सेलिब्रेशन का आयोजन किया. खिलाड़ी एयरपोर्ट से टीम होटल और फिर वहां से विधान सौदा पहुंचे. इसके बाद उन्हें चिन्नास्वामी स्टेडियम जाना था. उससे पहले ही भगदड़ की खबरें आने लगीं. टीम इसके बावजूद स्टेडियम में पहुंची और वहां कुछ देर के लिए हजारों फैंस के बीच जश्न मनाया. स्टेडियम के बाहर भगदड़ ने 11 लोगों की जान ले ली और दर्जनों घायल हो गए.

Read More
{}{}