IPL 2025 Final RCB vs PBKS: आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम के लिए चौथी बार खिताबी जीत दर्ज करने का मौका, माहौल और मंच सज चुका है. कुछ ही घंटों में आरसीबी की टीम खिताबी जंग में उतरेगी. इससे पहले 3 बार आरसीबी फाइनल में फुस्स हो चुकी है. आरसीबी के पिछले 3 फाइनल का सबसे डरावना सच हम आपको बताने जा रहे हैं, जिसके चलते टीम 3 बार खिताबी जीत से चूक गई. इस बार आरसीबी ने यदि फिर वही गलती दोहराई तो एक बार फिर फैंस की उम्मीदें टूट सकती हैं.
RCB के पास चेज मास्टर
आरसीबी के पास वर्ल्ड क्लास विराट कोहली हैं, जिन्हें चेज मास्टर का दर्जा मिला है. कोहली ने कई बार टारगेट चेज करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है. साल 2009, 2011 और 2016 में आरसीबी की टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब से चूक गई. आरसीबी की हार का सबसे बड़ा राज चेज रहा. कभी ओपनिंग जोड़ी फेल हुई तो कभी मिडिल ऑर्डर ने बंटाधार कर दिया. तीनों फाइनल को देखें तो चेजिंग आरसीबी की सबसे बड़ी कमी रही है.
तीनों बार रन चेज में हार
आरसीबी की टीम साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 144 रन चेज में 6 रन से चूक गई थी. इसके बाद साल 2011 में चेन्नई के खिलाफ आरसीबी 206 रन चेज करने में कामयाब नहीं हुई थी. 2016 आईपीएल फाइनल में भी चेजिंग में वही गलती दोहराई और टीम को 8 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार चेज करने के लिए आरसीबी को इस गलती को सुधारना होगा, नहीं तो एक बार फिर ट्रॉफी हाथ से फिसल सकती है.
ये भी पढ़ें... VIDEO: IPL 2025 फाइनल में वादा निभाने पहुंचा विराट का जिगरी, खिताबी जंग से पहले कोहली को स्पेशल मैसेज
ओपनिंग जोड़ी पर रहेंगी नजरें
आरसीबी की ओपनिंग जोड़ी इस सीजन विरोधियों की कमर तोड़ती नजर आई है. एक तरफ कोहली की क्लास देखने को मिली तो दूसरी तरफ फिल साल्ट की तूफानी पारियां. फाइनल मुकाबले में भी विराट कोहली और साल्ट पर सभी की नजरें होंगी. पंजाब का भी टॉप ऑर्डर सिर चढ़कर बोलता है, ऐसे में आरसीबी को कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी.