trendingNow12778719
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

RCB vs PBKS: ट्रॉफी से एक जीत दूर RCB... 9 साल बाद शान से फाइनल में एंट्री, श्रेयस अय्यर की पंजाब को चटाई धूल

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. उसने सीजन के पहले क्वालीफायर में पंजाब किंग्स को चारों खाने चित करते हुए 8 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया और शान से फाइनल में एंट्री मारी. 2016 के बाद पहली बार आरसीबी आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. अब टीम ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है.

RCB vs PBKS: ट्रॉफी से एक जीत दूर RCB... 9 साल बाद शान से फाइनल में एंट्री, श्रेयस अय्यर की पंजाब को चटाई धूल
Shivam Upadhyay|Updated: May 29, 2025, 10:39 PM IST
Share

RCB Qualifies for IPL 2025 Final: आरसीबी इतिहास रचने और आईपीएल ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक जीत दूर है. 9 साल के लंबे इंतजार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फाइनल का टिकट कटाया. आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में रजत पाटीदार की अगुवाई वाली इस टीम ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से रौंदकर खिताबी जंग में एंट्री मारी. आरसीबी के कप्तान ने विनिंग छक्का लगाया. आखिरी बार आरसीबी ने 2016 में विराट कोहली की कप्तानी फाइनल में प्रवेश किया था. यह चौका मौका है, जब आरसीबी आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक को अब सबको इंतजार है तो बस ट्रॉफी का, जिसका यह टीम और इसके डाई हार्ड फैंस पिछले 17 सीजन से फैंस इंतजार कर रहे हैं.

चारों खाने चित पंजाब के शेर

आरसीबी के ऑलराउंड परफॉरमेंस ने मुल्लांपुर के महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स को चारों खाने चित कर दिया. पाटीदार के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को टीम के गेंदबाजों ने बिल्कुल सही साबित किया और पंजाब की पारी को 14.1 ओवर में 101 रन पर ही समेट दिया. आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर मैच जीत लिया.

साल्ट की तूफानी पारी

आरसीबी के रन चेज में सबसे बेहतरीन पारी खेली फिल साल्ट ने, जिन्होंने 200 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 27 गेंदों में 56 रन की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. उनकी इस पारी में 3 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. विराट कोहली और मयंक अग्रवाल भले ही बड़े स्कोर नहीं बना पाए, लेकिन RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने मैच विनिंग सिक्स लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचाया. उन्होंने 8 गेंदों में नाबाद 15 रन बनाए. उन्होंने एक छक्का और एक चौका जड़ा. इससे पहले आरसीबी के गेंदबाज पंजाब के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे.

RCB की बॉलिंग तिकड़ी बनी पंजाब के लिए 'काल'

जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा और यश दयाल की गेंदबाजी तिकड़ी ने पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों के सारे प्लान चौपट कर दिए. यश दयाल ने विकेट चटकाने की शुरुआत की तो भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने इस क्रम को आगे बढ़ाया. इसके बाद आए सुयश शर्मा ने भी मौके को भुनाते हुए पंजाब के लोअर ऑर्डर को ढेर कर दिया. नतीजन पंजाब की टीम 101 रन पर सिमट गई. हेजलवुड और सुयश ने 3-3 विकेट लिए. यश दयाल को 2 विकेट मिले. वहीं, भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड के खाते में एक-एक सफलता आई.

नहीं चले पंजाब किंग्स के सूरमा बल्लेबाज

पंजाब किंग्स का कोई भी बल्लेबाज इस मुकाबले में कमाल नहीं दिखा पाया. मार्कस स्टोइनिस टीम के इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिन्होंने 20 रन का आंकड़ा पार किया. प्रभसिमरन सिंह और अजमतुल्लाह ओमरजई ने 18-18 रन बनाए. इनके अलावा बाकी सभी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. श्रेयस अय्यर (2), प्रियांश आर्य (7), नेहल वढेरा (8), शशांक सिंह (3) जैसे विस्फोटक बल्लेबाज फुस्स साबित हुए. जोश इंग्लिस भी 4 रन ही जोड़ सके.

पंजाब के पास एक मौका

हालांकि, पंजाब किंग्स के पास फाइनल में जगह बनाने का एक और मौका है. टीम मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच 30 मई को होने वाले एलिमिनेटर मैच की विजेता से 1 जून को भिड़ेगी. इस मैच को नाम करने वाली टीम 3 जून को आरसीबी से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भिड़ेगी.

Read More
{}{}