trendingNow12868277
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

क्रिकेट में सुपर फ्लॉप हुआ RCB का ये स्टार, कमाने की खातिर मजबूरी में अब करेगा 'गंदा काम'

RCB Tymal Mills: इंग्लैंड और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व क्रिकेटर टाइमल मिल्स ने अपने एक फैसले से सबको चौंका दिया है. उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. ऐसा रिकॉर्ड जो कोई क्रिकेटर अपने नाम नहीं करना चाहेगा.

क्रिकेट में सुपर फ्लॉप हुआ RCB का ये स्टार, कमाने की खातिर मजबूरी में अब करेगा 'गंदा काम'
Rohit Raj|Updated: Aug 05, 2025, 01:48 PM IST
Share

RCB Tymal Mills: इंग्लैंड और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के पूर्व क्रिकेटर टाइमल मिल्स ने अपने एक फैसले से सबको चौंका दिया है. उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गया है. ऐसा रिकॉर्ड जो कोई क्रिकेटर अपने नाम नहीं करना चाहेगा. टाइमल मिल्स ने पहले ऐसे पेशेवर क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने 'ओनलीफैंस' अकाउंट लॉन्च किया है. अपने इस फैसले से वह रातोंरात चर्चा में आ गए.

क्या है ओनलीफैंस?

ओनलीफैंस एक ब्रिटिश वेबसाइट है जिसे 2016 में लॉन्च किया गया था. यह पोर्नोग्राफी के लिए ज्यादा मशहूर है और लोग इस पर अकाउंट बनाकर अश्लील कंटेंट बनाते हैं. उस कंटेंट क्रिएटर के वीडियो या फोटो को देखने के लिए लोगों को पैसे देने पड़ते हैं. अब टाइमल मिल्स के जुड़ने से लोगों ने यह कयास लगाने शुरू कर दिए कि वह भी पैसे कमाने के लिए इस तरह का कंटेंट बनाएंगे. हालांकि, मिल्स इससे सहमत नहीं हैं.

मिल्स ने दी ये सफाई

मिल्स इस कदम को लेकर किसी भी गलतफहमी को तुरंत दूर करना चाहते हैं. मिल्स ने 'द एथलेटिक' को बताया, ''एक हजार प्रतिशत स्पष्ट होने के लिए मैं यह कहना चाहता है कि उस पर कोई ग्लैमर शॉट नहीं होगा. यह सब शुद्ध क्रिकेट और लाइफस्टाइल सामग्री के बारे में है. यह एक अनजान क्षेत्र है, लेकिन मैं इसके लिए वास्तव में उत्साहित हूं.''

ये भी पढ़ें: 93 साल में पहली बार...भारत ने ओवल में इंग्लैंड को किया 'बर्बाद', तोड़ दिया अपना 2 दशक पुराना रिकॉर्ड

मिल्स की नई पहल और इरादे

मिल्स एक ऐसे प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी कर रहे हैं जो वयस्क सामग्री के लिए बेहतर जाना जाता है, लेकिन वह इसे कुछ नया बनाने के अवसर के रूप में देखते हैं. मिल्स ने कहा, ''इस बात से कोई इनकार नहीं है कि वे पोर्नोग्राफी के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं. लेकिन मैं जो करूंगा वह उससे बहुत दूर होगा.'' 32 वर्षीय मिल्स के पास मीडिया का काफी अनुभव है. एक पूर्व स्पोर्ट्स जर्नलिज्म छात्र होने के नाते उन्होंने बीबीसी, स्काई स्पोर्ट्स और टॉकस्पोर्ट के साथ काम किया है. यहां तक कि अपने अखबार के कॉलम भी लिखे हैं. 

क्या कंटेंट देखने के लिए देने होंगे पैसे?

मिल्स ने इस वेबसाइट से जुड़ने पर कहा, ''आप प्रशंसकों और उन लोगों के साथ सीधा संपर्क रख सकते हैं जो आपसे सुनना चाहते हैं. खिलाड़ी मीडिया में मैचों से पहले और बाद में बोलते हैं, लेकिन यह अक्सर साधारण होता है. मैं इस प्लेटफॉर्म का उपयोग यह बताने के लिए कर सकता हूं कि मैं क्या सोच रहा हूं और एक क्रिकेटर के रूप में जीवन की अच्छी और बुरी चीजों को बताने के लिए वीडियो और फोटो का इस्तेमाल कर सकता हूं. हम अभी भी कीमतों पर काम कर रहे हैं, लेकिन सब्सक्राइब करना मुफ्त होगा और फिर आपको कुछ खास कंटेंट के लिए भुगतान करना होगा...मैं लोगों को कीमत से बाहर नहीं करना चाहता.''

ये भी पढ़ें: Team India Schedule: अब 2 महीने कीजिए इंतजार...कब अगला टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया? ये है भारत का फ्यूचर शेड्यूल

बड़े खिलाड़ी नहीं बन पाए टाइमल मिल्स

वर्तमान में 'द हंड्रेड' में सदर्न ब्रेव के लिए खेल रहे मिल्स स्वीकार करते हैं कि उनकी इंग्लैंड के लिए खेलने की महत्वाकांक्षाएं अब शायद खत्म हो गई हैं. मिल्स का करियर उतार-चढ़ाव वाला रहा. उनके पास जबरदस्त टैलेंट था, लेकिन वे एक दिग्गज क्रिकेटर नहीं बन पाए. मिल्स ने इंग्लैंड के लिए सिर्फ टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया. 16 मैचों में उन्होंने 14 विकेट लिए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 8.83 की रही. आईपीएल में मिल्स को दो टीमों से खेलने का मौका मिला, लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाए. 2017 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए 5 मैचों में 8.57 की इकोनॉमी रेट से 5 विकेट लिए. इसके अलावा 2022 में मुंबई इंडियंस 5 मैचों में 6 विकेट लिए थे. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 11.17 की रही थी.

Read More
{}{}