trendingNow12644792
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

पाटीदार का कंधा और कोहली की 'बंदूक'... यूं लीड करेगा RCB का युवा कप्तान, दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शोर के बीच आईपीएल का खुमार छाया हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम ने रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंप दी. कप्तानी का ऐलान होने का बाद रजत पाटीदार ने साफ किया कि वह किस तरह से टीम को लीड करेंगे.   

Rajat Patidar and Virat Kohli
Rajat Patidar and Virat Kohli
Kavya Yadav|Updated: Feb 13, 2025, 04:25 PM IST
Share

IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शोर के बीच आईपीएल का खुमार छाया हुआ है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) की टीम ने रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंप दी. कप्तानी का ऐलान होने का बाद रजत पाटीदार ने साफ किया कि वह किस तरह से टीम को लीड करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह कप्तानी की बारीकियां करिश्माई विराट कोहली से सीखना चाहेंगे और सभी परिस्थितियों में ‘खिलाड़ियों के साथ खड़े रहने’ के महत्व पर जोर दिया.

पिछले साल रिलीज हुए थे पाटीदार

पाटीदार ने फाफ डु प्लेसी की जगह आरसीबी के कप्तान की जगह ली है. उन्हें पिछले साल की बड़ी नीलामी से पहले रिलीज किया गया था. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं मुकाबलों की स्थिति से वाकिफ हूं. इसलिए मुझे लगता है कि अपने खिलाड़ियों का समर्थन करना और हर परिस्थितियों में उनके साथ खड़े रहना, ऐसा माहौल देना महत्वपूर्ण है जहां वे सहज और आत्मविश्वास से भरा महसूस करें.'

कोहली को लेकर क्या बोले?

पाटीदार विराट कोहली को लेकर आगे कहा, 'हमारे पास नेतृत्वकर्ताओं का एक समूह है जहां उनके अनुभव और विचार निश्चित रूप से मेरी नई नेतृत्व भूमिका में मदद करेंगे. एक व्यक्ति के रूप में भी प्रगति करने में मदद करेंगे. यह मेरे लिए क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक (कोहली) से सीखने का शानदार अवसर है. मुझे लगता है कि उनके विचार और अनुभव निश्चित रूप से कप्तान की भूमिका में मेरी मदद करेंगे. मैंने उनके साथ बहुत सारी (बल्लेबाजी) पार्टनरशिप की है. मैं उन्हें बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. हम इस साझेदारी का भी इंतजार कर रहे हैं.' 

ये भी पढे़ं... Team India: भारत के अगले वनडे कप्तान बनेंगे ये 3 दिग्गज! टीम इंडिया को बना देंगे दुनिया में बेस्ट

मध्यप्रदेश की कप्तानी कर चुके पाटीदार

उन्होंने कहा, 'पिछले साल, मुझे लगता है कि मैंने और (बोबट, आरसीबी में क्रिकेट निदेशक) ने इसके कप्तानी के बारे में बात की थी. उन्होंने मुझसे पूछा, क्या आप कप्तानी करने में रुचि रखते हैं? मैंने उनसे कहा कि आरसीबी की कप्तानी करने से पहले मैं राज्य टीम की कप्तानी करना चाहूंगा. मुझे वहां से संकेत मिला कि मुझे कप्तानी मिल सकती है. इसलिए जब मुझे जानकारी मिली कि विराट या मैं कप्तानी कर सकते हैं तो मैं इससे बहुत खुश हुआ.'

Read More
{}{}