trendingNow12683079
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IPL 2025: 'विराट भाई कप्तानी नहीं...', RCB के विकेटकीपर का बड़ा खुलासा, बयान से मचा दी सनसनी

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम आईपीएल 2025 में नए कप्तान के साथ उतरेगी. उसने टूर्नामेंट के 18वें सीजन के लिए रजत पाटीदार को कप्तानी सौंपी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन उन्हें आरसीबी ने इस बार रिटेन नहीं किया.

IPL 2025: 'विराट भाई कप्तानी नहीं...', RCB के विकेटकीपर का बड़ा खुलासा, बयान से मचा दी सनसनी
Rohit Raj|Updated: Mar 16, 2025, 11:58 PM IST
Share

IPL 2025 RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की टीम आईपीएल 2025 में नए कप्तान के साथ उतरेगी. उसने टूर्नामेंट के 18वें सीजन के लिए रजत पाटीदार को कप्तानी सौंपी है. इससे पहले साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन उन्हें आरसीबी ने इस बार रिटेन नहीं किया. आरसीबी की टीम अगले सीजन में अपना पहला मैच 22 मार्च को खेलेगी. यह टूर्नामेंट का ओपनिंग मुकाबला होगा और उसके सामने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स होगी.

सोशल मीडिया से कप्तान के बारे में मिली जानकारी

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आरसीबी के विकेटकीपर जितेश शर्मा ने बड़ा खुलासा कर दिया. जितेश का मानना है कि विराट कोहली आईपीएल के अगले सीजन में टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते थे. टीम ने रजत पाटीदार को नेतृत्व की भूमिका सौंपी है, जो 2021 से फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं. क्रिकएक्सटैसी पॉडकास्ट पर बोलते हुए जितेश ने कहा कि उन्हें संकेत मिला था कि रजत फ्रेंचाइजी के कप्तान बनेंगे, लेकिन आरसीबी सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से पुष्टि मिली.

ये भी पढ़ें: CSK SWOT Analysis: ऋतुराज के कंधे पर धोनी का हाथ...छठा IPL खिताब जीतने उतरेगी 'यलो आर्मी', जानें ताकत और कमजोरी

कोहली पर जितेश का बड़ा बयान

जितेश शर्मा ने पॉडकास्ट पर कहा, ''रजत पाटीदार के कप्तान बनने के बारे में मुझे तब पता चला जब सभी को पता चला. लेकिन जब आप कुछ समय के लिए खेल के आसपास रहे हैं, तो आप चीजों के प्रवाह को समझते हैं. विराट भाई टीम की कप्तानी नहीं करना चाहते थे.'' हालांकि, उन्होंने तुरंत अपने बयान से पलटते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि वह कप्तानी क्यों नहीं करना चाहते थे. मैं टीम मैनेजमेंट का हिस्सा नहीं हूं. जब मैं आऊंगा, तो मैं आपको बता दूंगा. लेकिन वह पिछले 2-3 वर्षों से कप्तानी नहीं कर रहे हैं, इसलिए ऐसा लगा था कि वह इस साल भी ऐसा नहीं करेंगे. इसलिए मुझे लगता है कि रजत सबसे अच्छा विकल्प था.''

11 करोड़ रुपये में आरसीबी ने जितेश को खरीदा

जितेश को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपये की भारी कीमत में खरीदा था. उन्हें पंजाब किंग्स ने रिटेन नहीं किया था. टीम में अपनी संभावित भूमिका के बारे में बात करते हुए जितेश ने कहा कि कीपर-बल्लेबाज के रूप में अपने कर्तव्यों के अलावा वह मैदान पर निर्णय लेने में रजत की मदद करना चाहेंगे. उन्होंने कहा, ''रजत निश्चित रूप से कप्तानी के लायक हैं. उन्होंने इतने सालों तक आरसीबी को अपनी सेवाएं दी हैं. मैंने रजत के साथ बहुत क्रिकेट खेला है. मैं निश्चित रूप से कप्तानी में उनकी मदद करूंगा.''

ये भी पढ़ें: IPL से 6 दिन पहले KKR के लिए आई बुरी खबर! बुमराह-शमी से भी तेज गेंद फेंकने वाला भारतीय बॉलर टूर्नामेंट से बाहर

आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम

विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), यश दयाल,  जोश हेजलवुड, फिल सॉल्ट , जितेश शर्मा , भुवनेश्‍वर कुमार,  लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार सलाम, क्रुणाल पांड्या , सुयश शर्मा, जैकब बेथेल, टिम डेविड, देवदत्त पडिक्कल, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, लुंगी एंगिडी, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडगे, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह , मोहित राठी.

Read More
{}{}