trendingNow12760308
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

ग्राउंड है या स्विमिंग पूल...माइकल फेल्प्स की तरह तैरने लगा RCB का स्टार, Video देख नहीं रुकेगी हंसी

RCB Tim David Video: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फिर से शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज टिम डेविड का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टिम डेविड की इस हरकत ने फैंस और टीम के साथियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी.

ग्राउंड है या स्विमिंग पूल...माइकल फेल्प्स की तरह तैरने लगा RCB का स्टार, Video देख नहीं रुकेगी हंसी
Rohit Raj|Updated: May 16, 2025, 11:35 AM IST
Share

RCB Tim David Video: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के फिर से शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज टिम डेविड का मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टिम डेविड की इस हरकत ने फैंस और टीम के साथियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी. आरसीबी का मुकाबला 17 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स से होगा. मैच से 2 दिन पहले बारिश ने सबकी धड़कनें बढ़ा दीं. टूर्नामेंट के आखिरी चरण में कोई भी टीम बारिश के कारण अंक गंवाना नहीं चाहेगी.

टिम डेविड की मस्ती

आरसीबी की टीम गुरुवार को प्रैक्टिस के लिए स्टेडियम पहुंची. इस दौरान ट्रेनिंग सेशन को बारिश के कारण रोकना पड़ा. सभी खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे, लेकिन टिम डेविड ने सबको हैरान कर दिया. वह मैदान पर ही रुक गए और मस्ती करने लगे. उन्हें ग्राउंड्स पर तैरते हुए देखा गया. उनकी हरकतों ने साथियों को हंसने पर मजबूर कर दिया. पूरी तरह से भीगने के बाद वह ड्रेसिंग रूम में लौटे. उनकी टीम के साथियों ने हंसी, तालियों और चीयर्स के साथ उनका स्वागत किया. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें: RCB vs KKR: विराट से बदला लेने को बेताब रहाणे...ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11, हेड टू हेड रिकॉर्ड और लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल

मुंबई से आरसीबी आए हैं डेविड

टिम डेविड इस सीजन से पहले मुंबई इंडियंस की टीम में थे. उन्हें आरसीबी ने मेगा ऑक्शन में 3 करोड़ रुपये में खरीदा. टिम डेविड ने आरसीबी के भरोसे को सही साबित किया. वह सीजन में अब तक शानदार फॉर्म में रहे हैं. उन्होंने 11 मैचों में 93 के प्रभावशाली औसत और 193.75 की स्ट्राइक रेट से 186 रन बनाए हैं. डेविड ने पंजाब के खिलाफ तूफानी फिफ्टी लगाई थी. उन्होंने बेंगलुरु में नाबाद 50 रन ठोके थे. पिछले साल दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने मुंबई के लिए 130.12 की स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाए थे. इसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

 

 

ये भी पढ़ें: IPL मेगा ऑक्शन में इस अंग्रेज को नहीं मिला था भाव, अब मुंबई इंडियंस में शामिल होने वाला है ये शतकवीर

प्लेऑफ में पहुंचने पर नजर

आरसीबी की बात करें तो 11 मैचों में टीम ने आठ जीत हासिल की है. वह 16 अंकों और +0.482 के नेट रन रेट के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. अगर आरसीबी बेंगलुरु में कोलकाता को हरा देती है, तो वह प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन जाएगी.

Read More
{}{}