trendingNow12785106
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

RCB vs PBKS Final: क्या अहमदाबाद में टॉस जीतते ही IPL ट्रॉफी हो जाएगी पक्की? फैंस को हैरान कर देंगे ये आंकड़े

RCB vs PBKS Final: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में तीसरी बार आरसीबी और पंजाब में मुकाबला होगा.

RCB vs PBKS Final: क्या अहमदाबाद में टॉस जीतते ही IPL ट्रॉफी हो जाएगी पक्की? फैंस को हैरान कर देंगे ये आंकड़े
Rohit Raj|Updated: Jun 03, 2025, 05:10 PM IST
Share

IPL 2025 Final RCB vs PBKS​: आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में तीसरी बार आरसीबी और पंजाब में मुकाबला होगा. इससे पहले दो बार रजत पाटीदार की कप्तानी वाली टीम को जीत हासिल हुई है. इसमें क्वालिफायर-1 में में मिली सफलता भी शामिल है. पंजाब ने उसे एक मैच में हराया है.

पंजाब को आरसीबी से मिली थी हार

पंजाब की टीम पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ 101 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद टीम की चौतरफा आलोचना हुई थी.  श्रेयस अय्यर की टीम इसके बाद वापसी की और क्वालिफायर-1 में मुंबई इंडियंस को बुरी तरह हरा दिया. पंजाब की टीम ने दिखा दिया वह प्लेऑफ में चोकर्स साबित नहीं होने वाली है और आरसीबी को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है.

पहले बैटिंग का फायदा नहीं?

अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मुकाबले में टॉस का अहम योगदान होने वाला है. इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली टीमों का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. 12 बार टॉस जीतने वाली टीम ने बल्लेबाजी का फैसला किया और उसे सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा. सिर्फ पांच मुकाबलों में ही जीत मिली.

ये भी पढ़ें: कप्तानी पर फिर बवाल...हार के बाद मुंबई इंडियंस पर फूटा रोहित शर्मा के फैंस का गुस्सा, ट्रोल हो गए हार्दिक पांड्या

रन चेज में कैसा रिकॉर्ड?

अहमदाबाद में टॉस जीतकर 32 बार पहले फील्डिंग का फैसला किया गया है. इस दौरान रन चेज करने वाली टीम को 15 मैचों में जीत और 16 में हार मिली है. एक मुकाबला टाई रहा है.

अहमदाबाद में इस सीजन के आंकड़े

अहमदाबाद में इस सीजन में अब तक आठ मैच हो चुके हैं. इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम छह बार जीती है. सिर्फ एक ही मुकाबले में रन चेज करने वाली टीम को सफलता मिली है. पंजाब की टीम यहां दो मैच खेली है. एक में उसने गुजरात टाइटंस और दूसरे में मुंबई इंडियंस को हराया है. दूसरी ओर, आरसीबी सीजन में इस सीजन में यहां पहली बार खेलेगी.

ये भी पढ़ें: ​ सातवें आसमान पर प्रीति जिंटा...श्रेयस अय्यर-रिकी पोंटिंग के साथ जीत को यूं सेलिब्रेट, देखते ही देखते वीडियो वायरल

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भांडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, ब्लेसिंग मुजरबानी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.

पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, कायेल जेमीसन, विजयकुमार वैशाख, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, एरॉन हार्डी, कुलदीप सेन, मिचेल ओवेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, पी अविनाश.

Read More
{}{}