India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 'द ओवल' में खेले जा रहे टेस्ट का चौथा दिन बारिश की वजह से प्रभावित रहा. बारिश की वजह से मैच निर्धारित समय से पहले रोकना पड़ा. दिन की समाप्ति के समय इंग्लैंड का स्कोर 6 विकेट पर 339 रन था. पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन की जरूरत होगी, जबकि इंजरी की वजह से क्रिस वोक्स बल्लेबाजी करने नहीं आए तो भारत को 3 विकेट चाहिए होंगे.
हैरी ब्रूक ने स्थिति की मजबूत
चौथे दिन की शुरुआत इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन से की थी. पहले सत्र में इंग्लैंड ने बेन डकेट और ओली पोप का विकेट जल्दी-जल्दी गंवाया. इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने चौथे विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर टीम की स्थिति मजबूत कर दी. हैरी ब्रूक को 19 रन पर सिराज से जीवनदान मिला था. उसका उन्होंने फायदा उठाया और अपना 10वां टेस्ट शतक जड़ा.
प्रसिद्ध कृष्णा ने चटकाए 3 विकेट
ब्रूक ने 98 गेंद पर 111 रन की पारी खेली. टीम का स्कोर जब 301 था, तब वे चौथे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए. बेथेल 5 रन बनाकर आउट हुए. छठे विकेट के रूप में जो रूट 152 गेंद में 105 रन बनाकर आउट हुए. यह टेस्ट में उनका 39वां शतक था. क्रीज पर जेमी स्मिथ 2 और जेमी ओवर्टन शून्य पर नाबाद हैं. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3, सिराज ने 2 और आकाश दीप ने एक विकेट चटकाए हैं. इससे पहले टीम इंडिया की दूसरी पारी 396 रन पर सिमट गई थी.
इंग्लैंड को जीत के लिए 374 का लक्ष्य
यशस्वी जायसवाल के शतक के बाद रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 53-53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम का स्कोर 396 रनों तक पहुंचाया था. इंग्लैंड ने भारत की पहली पारी के 224 रन के जवाब में 247 रन बनाकर 23 रन की लीड ली थी. इस तरह इंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 374 का लक्ष्य मिला.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों का रिकॉर्ड
1. भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कितने टेस्ट मैच खेले गए हैं?
उत्तर: 139 टेस्ट मैच (4 अगस्त 2025 तक).
2. इन टेस्ट मैचों में कितनी बार भारत और इंग्लैंड ने जीत हासिल की है?
उत्तर: इंग्लैंड 53 मैच जीता, जबकि 36 में भारत विजयी रहा. वहीं 50 मैच ड्रा रहे.
3. भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच कब और कहां खेला गया था?
उत्तर: 25-28 जून 1932, लॉर्ड्स, लंदन. इंग्लैंड ने 158 रनों से जीत हासिल की.
4. भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत कौन सी है?
उत्तर: भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत 15-18 फरवरी 2024 को राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में रही. इसमें भारत ने 434 रनों से जीत हासिल की. यह भारत की टेस्ट क्रिकेट में रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है.
5. इंग्लैंड की सबसे बड़ी टेस्ट जीत कौन सी है?
उत्तर: पारी और 242 रनों से, चौथा टेस्ट, ओवल, 1974.
6. भारत ने घरेलू मैदान पर खेली गई 2024 की टेस्ट सीरीज का परिणा क्या रहा?
उत्तर: भारत ने घरेलू मैदान पर 5 मैचों की सीरीज 4-1 से जीती.
7. 2025 में इंग्लैंड में चल रही सीरीज का क्या हाल है?
उत्तर: 2 टेस्ट के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है. भारत ने बर्मिंघम में दूसरा टेस्ट 336 रनों से जीता, जो उनकी सबसे बड़ी विदेशी टेस्ट जीत है.
8. भारत ने इंग्लैंड में आखिरी बार टेस्ट सीरीज कब जीती थी?
उत्तर: 2007 में. इसके बाद 2021 में सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही.
9. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में कोई उल्लेखनीय व्यक्तिगत रिकॉर्ड?
उत्तर: शुभमन गिल: 2025 सीरीज में पहले 4 पारियों में 459 रन, किसी भारतीय टेस्ट कप्तान का पहली सीरीज में सर्वाधिक. रविचंद्रन अश्विन: 2024 सीरीज में 28 विकेट, सीरीज में सबसे ज्यादा. यशस्वी जायसवाल: 2024 के तीसरे टेस्ट में दोहरा शतक (200 रन) और एक पारी में 10 छक्के (भारतीय रिकॉर्ड). करुण नायर: 2016-17 सीरीज में तिहरा शतक (303* रन).