trendingNow12854926
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: पोंटिंग ने ढूंढ निकाली खामी... दूसरे दिन भारत ने कर दी ये गलती, अब क्या होगा? मंडराया खतरा

महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने मैनचेस्टर में जारी भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की गलतियों का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि बुमराह ने गलत छोर से गेंदबाजी की. सिर्फ इतना ही नहीं, पोंटिंग का मानना है कि इस मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को नई गेंद सौंपना सही फैसला नहीं था.

IND vs ENG: पोंटिंग ने ढूंढ निकाली खामी... दूसरे दिन भारत ने कर दी ये गलती, अब क्या होगा? मंडराया खतरा
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 25, 2025, 04:17 PM IST
Share

Ricky Ponting: महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने मैनचेस्टर में जारी भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की गलतियों का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि बुमराह ने गलत छोर से गेंदबाजी की. सिर्फ इतना ही नहीं, पोंटिंग का मानना है कि इस मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को नई गेंद सौंपना सही फैसला नहीं था. दूसरे दिन स्टंप्स तक इंग्लैंड ने मुकाबले में अपनी स्थिति मजबूत करते हुए दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए. भारत के पहली पारी में बनाए 358 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम 133 रन से पीछे है. भारतीय गेंदबाज दूसरे दिन पूरी तरह बेअसर नजर आए.

बुमराह ने गलत छोर से की बॉलिंग - पोंटिंग 

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह के गलत एंड से बॉलिंग करने की कही, जिससे भारत को काफी नुकसान हुआ. बता दें कि जसप्रीत बुमराह दूसरे दिन एक भी विकेट नहीं चटका सके. पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, 'मुझे लगता है कि अभी भी देखकर लगता है कि बुमराह गलत छोर से गेंदबाजी कर रहे हैं. सभी विकेट, ज्यादातर विकेट, स्टैथम छोर से गिरे हैं और उन्होंने ज्यादातर एंडरसन छोर से गेंदबाजी करके अपना काम किया है.' पोंटिंग ने आगे कहा, 'तो वे इस मामले में कमजोर रहे और मुझे लगता है कि सामरिक रूप से भी वे थोड़े कमजोर रहे हैं.'

'अंशुल को नई गेंद सौंपना गलत फैसला'

इसके अलावा पोंटिंग का यह भी मानना है कि मैच में डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज को नई गेंद सौंपना सही फैसला नहीं था. उन्होंने कहा, 'विकेट के दोनों ओर रन बने, है ना? आप जानते हैं, हमने उस समय मोटे तौर पर इस बारे में बात की थी कि उन्होंने पोप को कैसी गेंदबाजी की. मुझे लगता है कि वे रणनीतिक रूप से भी गलत थे. मुझे नहीं लगता कि कंबोज को नई गेंद नहीं लेनी चाहिए थी. हां, मुझे शुरू से ही यह पसंद नहीं आया.'

पोंटिंग को लगता है कि टीम इंडिया इस अहम मुकाबले के दूसरे दिन रणनीतिक रूप से भी ग़लत साबित हुई. उन्होंने कहा, 'मेरा मतलब है, डकेट ने अपनी पहली 6 में से पांच चौके स्क्वेयर लेग साइड के पीछे लगाए थे. इसलिए उन्होंने (भारत) वहां रणनीतिक रूप से गलती की.' इंग्लैंड की पारी की  शुरुआत दमदार रही. सलामी जोड़ी जैक क्रॉली और बेन डकेट ने शानदार पारियां खेलीं और पहले विकेट के लिए 166 रन जोड़े. क्रॉली ने 113 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 84 रन बनाए. वहीं, डकेट सिर्फ 6 रनों से अपने शतक से चूक गए. उन्होंने 100 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके लगाए.

भारतीय गेंदबाजों को दिखाना होगा कमाल

टीम इंडिया को तीसरे दिन मैच में वापसी कराने के लिए उसके गेंदबाजों को कमाल दिखाना होगा, नहीं तो इंग्लैंड के बल्लेबाज अपनी टीम की पकड़ मुकाबले में और मजबूत कर लेंगे. जो रूट और ओली पोप ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत की, को दूसरे दिन स्टंप्स तक क्रमशः 20 और 11 रन बनाकर नाबाद रहे.

Read More
{}{}