trendingNow12678425
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Rohit Sharma: 'हर कोई आपके रिटायरमेंट का इंतजार...', रोहित शर्मा को लेकर ये क्या बोले गए पोंटिंग?

टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता. इसके बाद भारतीय कप्तान ने अपने संन्यास को लेकर चीजें साफ कर दीं कि वह फिलहाल इस मूड में नहीं हूं. अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने उन्हें लेकर बयान दिया है.

Rohit Sharma: 'हर कोई आपके रिटायरमेंट का इंतजार...', रोहित शर्मा को लेकर ये क्या बोले गए पोंटिंग?
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 12, 2025, 01:12 PM IST
Share

Ricky Ponting on Rohit Sharma: पहले टी20 वर्ल्ड कप 2025 और फिर चैंपियंस ट्रॉफी 2025! 10 महीने के अंदर रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को दो ICC ट्रॉफी जिता दीं. चैंपियंस ट्रॉफी दौरान अटकलें लगाईं जा रही थीं कि रोहित इस मेगा इवेंट के बाद रिटायरमेंट ले लेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. चैंपियन बनने की खुशी में सराबोर हिटमैन ने इन रूमर्स को खारिज करते हुए साफ किया कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं. उन्होंने साफ कहा, 'मैं इस (वनडे) फॉर्मेट से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं. कृपया अफवाहें न फैलाएं.' अब ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज रिकी पोंटिंग ने रोहित शर्मा को लेकर बयान दिया है.

पोंटिंग ने दिया बयान

दरअसल, रिकी पोंटिंग को लगता है कि रोहित शर्मा के दिमाग में 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का लक्ष्य होगा. उन्हें ऐसा इसलिए लगा क्योंकि भारतीय कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जीत के बाद अपना करियर जारी रखने का फैसला किया है. आईसीसी रिव्यू कार्यक्रम में बोलते हुए पोंटिंग ने कहा कि भारतीय कप्तान ने यह पारी (फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 र न) खेलकर संन्यास के सभी सवालों को खत्म कर दिया और यह दिखा दिया कि वह अभी भी अच्छा खेल रहे हैं और भारत का नेतृत्व करना पसंद करते हैं.

'...आपके रिटायर होने का इंतजार...'

पोंटिंग ने कहा, 'जब आप अपने करियर के उस मुकाम पर पहुंचने लगते हैं तो हर कोई आपके रिटायर होने का इंतजार कर रहा होता है. मुझे नहीं पता कि क्यों? जब आप अभी भी उतना ही अच्छा खेल सकते हैं, जितना उन्होंने (चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में) खेला है, मुझे लगता है कि वह बस उन सवालों को हमेशा के लिए खत्म करने की कोशिश कर रहे थे और कह रहे थे, 'नहीं, मैं अभी भी काफी अच्छा खेल रहा हूं. मुझे इस टीम में खेलना पसंद है. मुझे इस टीम का नेतृत्व करना पसंद है.' इस दिग्गज ने आगे कहा, 'और मुझे लगता है, उन्होंने जो कहा, उसका मतलब है कि उन्हें अगले (50 ओवर) वर्ल्ड कप (2027 में) में खेलने का लक्ष्य ध्यान में रखना चाहिए.'

'रोहित चाहते हैं एक और मौका'

पोंटिंग को लगता है कि 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार रोहित के दिमाग में चल रही है और वह इस खिताब को जीतने के लिए एक और मौका चाहते हैं. पोंटिंग को यह भी लगता है कि रोहित ने जिस तरह से फाइनल खेला, उससे पता चलता है कि उनका समय अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि शायद यह तथ्य कि वे (भारत) पिछला मैच हार गए थे और वह कप्तान थे, शायद यही बात उनके दिमाग में चल रही है. बस एक और मौका टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश में.'

Read More
{}{}