trendingNow12609889
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

VIDEO: रिंकू सिंह के पिता ने मचा दी 'DHOOM', लाखों की बाइक पर दिखाया टशन, टॉप स्पीड देख उड़ जाएंगे होश

Rinku Singh: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों चर्चा में हैं. उनकी शादी को लेकर चारो तरफ होड़ मची हुई है. इस बीच रिंकू सिंह के पिता भी सोशल मीडिया पर छा गए हैं. उन्होंने लाखों की बाइक पर ऐसा टशन दिखाया कि वीडियो वायरल हो गया है.   

Rinku Singh
Rinku Singh
Kavya Yadav|Updated: Jan 20, 2025, 09:29 PM IST
Share

Rinku Singh: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों चर्चा में हैं. उनकी शादी को लेकर चारो तरफ होड़ मची हुई है. इस बीच रिंकू सिंह के पिता भी सोशल मीडिया पर छा गए हैं. उन्होंने लाखों की बाइक पर ऐसा टशन दिखाया कि वीडियो वायरल हो गया है. उन्हें लाखों की रेसर बाईक पर जाते हुए देखा गया है, जो रिंकू सिंह ने उन्हें गिफ्ट की है. कभी खानचंद अपने परिवार को चलाने के लिए गैस सिलेंडर उठाते थे, लेकिन अब रिंकू ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदलकर रख दिया है. 

लाखों की बाईक पर दिखे खानचंद

भले ही रिंकू सिंह क्रिकेटर बन चुके हैं, लेकिन उनके पिता अपने काम को लेकर आज भी ईमानदार हैं. वह अभी भी काम पर जाते हैं. खानचंद का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें वह 'Kawasaki Ninja 400' पर नजर आए जिसका प्राइज लाखों में है. देखते ही देखते उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

कितनी है टॉप स्पीड?

'Kawasaki Ninja 400' का प्राइज लगभग 5 लाख रुपये है. सेकेंडो में ये बाईक 0 से 100 पहुंच जाती है. इस बाईक की टॉप स्पीड लगभग 196 किमी/घंटा है. हाल ही में रिंकू सिंह ने अलीगढ़ में एक आलीशान घर बनवाया, जिसमें अब उनका परिवार शिफ्ट हो चुका है. आईपीएल 2025 ऑक्शन में केकेआर ने रिंकू को 13 करोड़ रुपये में अपने खेमें में शामिल किया है. 

ये भी पढ़ें.. नीरज चोपड़ा ने कैसे गुपचुप की शादी? चाचा ने खोला राज, अब भरी विदेश की उड़ान

जल्द फेरे लेंगे रिंकू सिंह

रिंकू सिंह जल्द ही फेरे लेने वाले हैं. उनकी शादी समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद प्रिया सरोज से होगी. प्रिया सरोज के पिता और केराकत से सपा विधायक तूफानी सरोज की बेटी हैं. प्रिया के पिता ने ने पीटीआई को बताया कि उनके परिवार ने 16 फरवरी को अलीगढ़ में सिंह के पिता के साथ अपने बच्चों की शादी के बारे में बात करने गया था और दोनों ही फैमिली इसके लिए राजी हो गई हैं.

Read More
{}{}