trendingNow12606974
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Rinku Singh: जल्द बजेगी शहनाई! प्रिया सरोज कब बनेंगी रिंकू सिंह की दुल्हनिया? विधायक पिता ने सब कुछ बताया

सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की खबरों का सांसद के पिता केराकत से विधायक तूफान सरोज ने खंडन किया है. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज का कहना है कि सगाई नहीं हुई है, अभी इस विषय में शुरुआती बातचीत की है.

Rinku Singh: जल्द बजेगी शहनाई! प्रिया सरोज कब बनेंगी रिंकू सिंह की दुल्हनिया? विधायक पिता ने सब कुछ बताया
Shivam Upadhyay|Updated: Jan 18, 2025, 09:43 PM IST
Share

Rinku Singh Priya Saroj: सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई की खबरों का सांसद के पिता केराकत से विधायक तूफान सरोज ने खंडन किया है. प्रिया सरोज के पिता तूफानी सरोज का कहना है कि सगाई नहीं हुई है, अभी इस विषय में शुरुआती बातचीत की है. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि रिंकू और प्रिया एक साल से बातचीत कर रहे हैं. बता दें कि रिंकू सिंह और सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबरों ने तब तूल पकड़ा, जब सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट में दावा किया गया. हालांकि, अब प्रिया के पिता ने इस बारे में खुलकर बात की है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा विधायक तूफानी सरोज ने...

अभी तक सगाई नहीं हुई लेकिन... 

प्रिया सरोज के पिता ने मीडिया से कहा कि अभी तक सगाई नहीं हुई है. हां, दोनों आपस में शादी के लिए सहमत हैं, इसलिए मैंने गुरुवार को रिंकू के पिता से इस विषय में शुरुआती बातचीत की है. वह भी इस रिश्ते के लिए सहमत हैं. तूफानी सरोज ने कहा, 'इस शादी को लेकर दोनों बच्चे आपस में सहमत थे. दोनों ने कहा कि यदि परिवार चाहेंगे तो हम शादी के बंधन में बंधेंगे. अभी सगाई नहीं हुई है. अभी सिर्फ पहले स्तर की वार्ता हुई है. यह तो मीडिया में तमाम तरीके की बातें हुईं. अभी सगाई नहीं हुई है. पहले चरण की वार्ता हो गई है. यह वार्ता सार्थक रही है. आगे जो भी होगा आप सब को मालूम हो जाएगा.'

एक साल से बातचीत कर रहे रिंकू-प्रिया

तूफानी सरोज ने बतायी, 'मेरी बेटी और क्रिकेटर रिंकू सिंह की एक साल से बातचीत चल रही थी. बस बात परिवार की मर्जी पर अटकी थी. जब बच्चे सहमत हैं तो परिवार भी सहमत हैं. मुझे यह नहीं पता कि इस रिश्ते की पहल किसकी तरफ से की गई थी. यह दोनों का निजी मामला है. इस मामले में मेरी बात रिंकू के पिता से हुई. मैंने कहा कि दोनों बच्चे शादी के लिए सहमत है तो हमें बात आगे बढ़ानी चाहिए. इस पर उनके पिता भी सहमत थे. पिछले गुरुवार को हमारी उनसे इस मामले पर बातचीत हुई.' 

कब बजेगी शहनाई?

यूपी के मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज के पिता ने कहा, 'सगाई कब होगी यह कहना कठिन है, क्योंकि यह दोनों के फ्री होने पर ही हो पाएगी. रिंकू का टी-20 क्रिकेट शुरू होने जा रहा है और प्रिया का भी संसद सत्र शुरू होने वाला है. इस वजह से यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है कि सगाई कब तक होगी. मीडिया में चल रही खबरें सही नहीं है. प्रिया दिल्ली में पढ़ाई कर रही थी और रिंकू क्रिकेट खेलता है तो दोनों में छात्र लाइफ का कोई संबंध नहीं है. सगाई की बातें झूठी हैं. अभी तक सगाई नहीं हुई है.'

इनपुट - आईएनएस

Read More
{}{}