trendingNow12733248
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

ऋषभ पंत समेत पूरी टीम पर चला 'चाबुक', वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ इस गलती की मिली सजा

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है. इसके अलावा इम्पैक्ट प्लेयर समेत मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच खेलने उतरे लखनऊ के सभी खिलाड़ियों पर भी फाइन लगाया गया है.

ऋषभ पंत समेत पूरी टीम पर चला 'चाबुक', वानखेड़े में मुंबई के खिलाफ इस गलती की मिली सजा
Shivam Upadhyay|Updated: Apr 28, 2025, 12:37 AM IST
Share

Rishabh Pant LSG: लखनऊ सुपर जायंट्स को आईपीएल 2025 के 45वें मैच में मुंबई इंडियंस से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ को 54 रनों के शिकस्त दी. लखनऊ सुपर जायंट्स इस मैच में स्लो ओवर रेट की दोषी पाई गई, जिसके लिए कप्तान पंत समेत पूरी टीम पर जुर्माना ठोका गया है. 

पंत पर 24 लाख का फाइन

ऋषभ पंत पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के दोषी पाए जाने के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. यह पंत का सीजन में दूसरा अपराध था. इससे पहले इस महीने की शुरुआत में लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुंबई के खिलाफ ही स्लो ओवर रेट के चलते उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था.

बाकी खिलाड़ियों पर भी एक्शन

आईपीएल ने एक बयान में कहा, 'चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का इस सीजन का दूसरा अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. इम्पैक्ट प्लेयर सहित प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर या तो छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत, जो भी कम हो, जुर्माना लगाया जाएगा.'

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम राजस्थान रॉयल्स के बाद दो बार जुर्माना झेलने वाली सीजन की दूसरी टीम बन गई. मार्च में रियान पराग पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने पहले स्लो ओवर रेट अपराध को लेकर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था. इसके बाद टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन पर 9 अप्रैल को शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के बाद 25 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.

पंत का नहीं चल रहा बल्ला

फैंस को उम्मीद थी कि वानखेड़े में पंत का खामोश बल्ला गरजेगा, लेकिन यहां भी इस स्टार ने निराश किया. अब तक 10 मैचों में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 12.22 की औसत और 98.21 की स्ट्राइक-रेट से केवल 110 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 63 रन रहा है. सुपर जायंट्स को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो बचे मैचों में लगातार जीत दर्ज करनी होंगी. MI से हारने के बाद लखनऊ 10 में से 5 जीत के साथ 10 अंक और -0.325 नेट रन रेट लेकर छठे स्थान पर है.

Read More
{}{}