trendingNow12820369
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'व्हाट्सएप डिलीट, फोन बंद...' ऋषभ पंत के दो शतकों की इनसाइड स्टोरी, गावस्कर ने जख्म पर ठोकी थी कील

Rishabh Pant: ऋषभ पंत, वो खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की जान बन चुका है. इन दिनों टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है और पहले टेस्ट में पंत ने दोनों पारियों में शतक ठोक इतिहास रचा. लेकिन कुछ ही महीनों पहले पंत सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा बने थे जब उन्हें दिग्गज सुनील गावस्कर ने सरेआम 'बेवकूफ' बता दिया था.   

Rishabh Pant
Rishabh Pant
Kavya Yadav|Updated: Jun 29, 2025, 04:21 PM IST
Share

Rishabh Pant: ऋषभ पंत, वो खिलाड़ी जो टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया की जान बन चुका है. इन दिनों टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर है और पहले टेस्ट में पंत ने दोनों पारियों में शतक ठोक इतिहास रचा. लेकिन कुछ ही महीनों पहले पंत सोशल मीडिया पर बड़ा मुद्दा बने थे जब उन्हें दिग्गज सुनील गावस्कर ने सरेआम 'बेवकूफ' बता दिया था. गावस्कर का  'STUPID, STUPID, STUPID' वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला था. 

गावस्कर ने क्यों कहा था ऐसा?

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था. जिसके चलते वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी भारत नहीं पहुंचा. इस सीरीज में ऋषभ पंत से भी काफी उम्मीद थी, लेकिन वह पूरी तरह फ्लॉप रहे. मेलबर्न टेस्ट में पंत रैंप शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे थे. जिसके बाद कमेंट्री बॉक्स में बैठे गावस्कर ने उन्हें 'STUPID' कह दिया था. ये शब्द पंत के जख्मों पर कील की तरह चुभे थे. 

पंत ने खुद को दी सजा

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुकाबिक पंत ने इस घटना के बाद खुद को सजा देना शुरू कर दिया. उन्होंने अपना पूरा फोकस प्रैक्टिस पर लगाया. उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग करने का फैसला किया. उन्होंने कथित तौर पर अपना व्हाट्सएप अनइंस्टॉल कर दिया और अपने अभ्यास पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अपना मोबाइल फोन भी बंद कर दिया.

ये भी पढे़ं... अटूट रिकॉर्ड: 314 रन का डेब्यू... फिर भी 30 मैच में करियर खत्म, 53 साल से नंबर-1 पर राज कर रहा बेताज बादशाह

कोच ने किया खुलासा

भारत के पूर्व स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'उन्होंने दिन-रात सबसे गहन सत्र किए. जब ​​भी वह खाली होते तो मुझे जिम में ले जाते. उन्हें थकान या काम के लोड की परवाह नहीं थी. उन्होंने बस इतना कहा कि उन्हें खुद पर काम करते रहने की जरूरत है. फाइनल के दिन, वह अपने मन में किसी तरह का विचार लेकर मेरे पास आए और पूछा कि क्या वह एक दिन की छुट्टी ले सकते हैं. मैंने कहा कि उन्हें ऐसा करने की जरूरत है. पंत के पास इतना रिजर्व है कि वह कम से कम एक साल तक बिना कुछ खास किए ठीक रहेंगे. यही कारण है कि आप उन्हें हेडिंग्ले टेस्ट में दो शतक लगाने और इतने लंबे समय तक विकेटकीपिंग करने के बावजूद इतनी अच्छी तरह से घूमते हुए देखते हैं.'

Read More
{}{}