trendingNow12854073
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

टूटे पैर के साथ बैटिंग और रच दिया इतिहास, ऋषभ पंत के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को दुनिया याद रखेगी

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए ऋषभ पंत घायल पैर के साथ ही दूसरे टीम बैटिंग के लिए उतरे. 37 रन से आगे खेलते हुए उन्होंने अर्धशतक जमाया और इसके साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी नाम कर लिया.

टूटे पैर के साथ बैटिंग और रच दिया इतिहास, ऋषभ पंत के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को दुनिया याद रखेगी
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 25, 2025, 01:55 AM IST
Share

Rishabh Pant World Record: मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हुए ऋषभ पंत घायल पैर के साथ ही दूसरे टीम बैटिंग के लिए उतरे. 37 रन से आगे खेलते हुए उन्होंने अर्धशतक जमाया और इसके साथ ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी नाम कर लिया. बता दें कि इस मैच के पहले दिन क्रिस वोक्स की एक गेंद रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में ऋषभ पंत के दाहिने पैर पर सीधे जा लगी. गेंद इतनी जोर से लगी कि उनके पैर में तेज सूजन आ गई और खून भी निकलने लगा. उन्हें दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर ले जाया गया और बाद में स्कैन में पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई.

लंगड़ाते हुए बैटिंग के लिए आए

हालांकि, जब भारतीय टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब इस युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ने सबको चौंका दिया. वह लंगड़ाते हुए और दर्द का सामना करते हुए अपनी पहली पारी को 37 रन से आगे बढ़ाने के लिए क्रीज पर वापस लौटे. उनके इस निर्णय ने स्टेडियम में मौजूद हर फैन को भावुक कर दिया और दर्शकों ने खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया. ऋषभ पंत ने अर्धशतक ठोका. उन्होंने 75 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. इसके साथ ही उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया.

पंत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ऋषभ पंत टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी एक विदेशी देश (इंग्लैंड) में 9 बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं. उन्होंने इस मामले में भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा. धोनी ने इंग्लैंड में ही 8 बार 50+ स्कोर बनाकर इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया हुआ था. 

रोहित-विराट को पछाड़ बने नंबर-1

ऋषभ पंत ने न केवल एक साहसी अर्धशतक जड़ा, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने भारत के दो दिग्गज बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. अपनी 54 रनों की जुझारू पारी के दौरान, ऋषभ पंत ने WTC में अपने कुल रनों की संख्या को 2731 तक पहुंचा दिया है. उन्होंने यह उपलब्धि केवल 38 मैचों की 67 पारियों में हासिल की है. यह रिकॉर्ड पंत से पहले भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा के नाम था, जिन्होंने 40 मैचों की 69 पारियों में 2716 रन बनाए थे. वहीं, विराट कोहली 46 मैचों की 79 पारियों में 2617 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

सहवाग के रिकॉर्ड की भी बराबरी

WTC रिकॉर्ड तोड़ने के साथ ही ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने के वीरेंद्र सहवाग के भारतीय रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है. पंत के नाम अब टेस्ट में 90 छक्के हो गए हैं, जो वीरेंद्र सहवाग के 90 छक्कों के बराबर है. रोहित शर्मा इस लिस्ट में 88 छक्कों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. एक छक्का और लगाते ही ऋषभ पंत भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के ठोकने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Read More
{}{}