trendingNow12817755
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

खत्म होगा विराट कोहली-सुनील गावस्कर का वर्चस्व...महारिकॉर्ड से चंद कदम दूर ऋषभ पंत, सचिन तेंदुलकर भी पीछे

India vs England Rishabh Pant Record: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की. उन्होंने लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तूफान मचा दिया. पंत ने दोनों पारियों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया.

खत्म होगा विराट कोहली-सुनील गावस्कर का वर्चस्व...महारिकॉर्ड से चंद कदम दूर ऋषभ पंत, सचिन तेंदुलकर भी पीछे
Rohit Raj|Updated: Jun 27, 2025, 07:53 AM IST
Share

India vs England Rishabh Pant Record: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की. उन्होंने लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में तूफान मचा दिया. पंत ने दोनों पारियों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया. वह किसी एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले भारत के पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले दुनिया भर में सिर्फ जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ही ऐसा कर पाए थे.

5 शतक के बावजूद हारी टीम इंडिया

भारत पहले टेस्ट में 5 विकेट से हार गया. इंग्लैंड को उसने 371 रन का टारगेट दिया था और आखिरी दिन इंग्लिश टीम ने इसे हासिल कर लिया. अनुशासनहीन गेंदबाजी और घटिया गेंदबाजी ने टीम इंडिया की लुटिया डुबो दी. मैच में भारत के लिए 5 शतक लगे, लेकिन फिर भी जीत नहीं मिली. क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई टीम 5 शतक लगाने के बावजूद टेस्ट मैच हारी है. इस शर्मनाक हार ने पंत के शतकों को भी बेकार कर दिया. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पहली पारी में 134 और दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे. अब एजबेस्टन में 2 जुलाई को दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा. इस मैच में भी पंत कई रिकॉर्ड्स बना सकते हैं.

पंत ने निशाने पर स्पेशल रिकॉर्ड

पंत एजबेस्टन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सकते हैं. वह महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं. इसके लिए उन्हें 29 रन बनाने होंगे. पंत फिर बर्मिंघम के एजबेस्टन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. कोहली फिलहाल इस मामले में पहले स्थान पर हैं. उनके 2 मैचों में 231 रन हैं. गावस्कर ने 3 मैच यहां खेले हैं और 216 रन बनाए हैं. पंत की बात करें तो उन्होंने 2022 में एक मैच खेला था. उस मुकाबले में उन्होंने कुल 203 रन बनाए थे. उनके बाद चौथे स्थान पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं. तेंदुलकर ने 2 मैचों में यहां 187 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: एजबेस्टन टेस्ट से बुमराह बाहर! ये 3 खूंखार खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस, चौंका देंगे गौतम गंभीर-शुभमन गिल

एजबेस्टन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली- 2 मैच - 231 रन
सुनील गावस्कर- 3 मैच- 216 रन
ऋषभ पंत- 1 मैच- 203 रन
सचिन तेंदुलकर- 2 मैच- 187 रन
गुंडप्पा विश्वनाथ- 2 मैच- 182 रन
महेंद्र सिंह धोनी- 1 मैच- 151 रन

ये भी पढ़ें: 'बुमराह का साथ...', पहले टेस्ट में हार पर फूटा मोहम्मद शमी का गुस्सा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर जमकर बरसे

पिछली बार पंत ने मचाया था तहलका

2022 में पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ बल्ले से तहलका मचा दिया था. उन्होंने पहली पारी में 111 गेंद पर 146 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 19 चौके और 4 छक्के लगाए थे. दूसरी पारी में पंत ने 86 गेंद पर 57 रन बनाए थे. उन्होंने 8 चौके जड़े थे. हालांकि, इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

Read More
{}{}