Rishabh Pant Injured: लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन के खेल के दौरान टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर आई है. दरअसल, विकेटकीपिंग करते हुए ऋषभ पंत चोटिल हो गए, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को ग्लव्स की जिम्मेदारी संभालने के लिए मैदान में बुलाया गया. पारी के 34वें ओवर के दौरान ऐसा हुआ.
ऋषभ पंत को लगी चोट
लॉर्ड्स में जारी भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट के पहले दिन के दूसरे ही सेशन में भारतीय टीम और फैंस को तब तगड़ा झटका लगा, जब विकेटकीपिंग कर रहे ऋषभ पंत अचानक मैदान छोड़कर ड्रेसिंग रूम की ओर जाने लगे. दरअसल, पारी के 34वें ओवर में एक गेंद ऋषभ पंत के बाएं हाथ की उंगलियों में लगी, जिसके बाद वह दर्द से कराह उठे. बुमराह के इस ओवर की पहली गेंद को कलेक्ट करते समय पंत चोटिल हो गए. मैदान पर फिजियो को बुलाया गया, जिनके ट्रीटमेंट के बाद भी वह सहज नहीं दिखे. हालांकि, किसी तरह उन्होंने खुद को कीपिंग के लिए तैयार किया, लेकिन वह इतनी दिक्कत में थे कि ओवर खत्म होते ही मैदान से बाहर जाना पड़ा. उनकी जगह ध्रुव जुरेल को सब्टीट्यूट कीपर के तौर पर मैदान पर बुलाया गया.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 10, 2025
टीम इंडिया के लिए बुरी खबर
भारत के लिए ऋषभ पंत का इस तरह चोटिल होने बड़े झटके से कम नहीं है. उनकी चोट कितनी गंभीर है इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक अपडेट सामने नहीं आया है. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी चोट ज्यादा गंभीर न हो और वह जल्द ही फिर से मैदान पर नजर आएं. सिर्फ विकेटकीपर ही नहीं, बतौर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए सीरीज के नजरिए से काफी अहम हैं. वह अब तक शानदार लय में नजर आए हैं. खासकर पहले मैच में, जहां उन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़ा. दूसरे मैच में भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा था, जिसे भारत ने जीतकर सीरीज में वापसी की.
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 10, 2025
इंग्लैंड ने जीता टॉस
मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. दोनों ही टीमें एक-एक बदलाव के साथ मैच खेल रही हैं. इंग्लैंड में जोफ्रा आर्चर की एंट्री हुई है, जबकि टीम इंडिया में जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई, जिन्हें दूसरे टेस्ट में रेस्ट दिया गया था. बुमराह के प्लेइंग-11 में आने से प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर बैठना पड़ा है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत : यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.