trendingNow12847208
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

मैनचेस्टर टेस्ट से ऋषभ पंत होंगे बाहर! इस स्टार की चमकेगी किस्मत? नए VIDEO से मची खलबली

मैनचेस्टर में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया प्रैक्टिस में खूब पसीना बहा रही है. चोटिल ऋषभ पंत के इस मैच में खेलने को लेकर सस्पेंस है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा गया, जिससे मैनचेस्टर में होने वाले अहम मैच में पंत की उपलब्धता पर संदेह बढ़ गया है.

मैनचेस्टर टेस्ट से ऋषभ पंत होंगे बाहर! इस स्टार की चमकेगी किस्मत? नए VIDEO से मची खलबली
Shivam Upadhyay|Updated: Jul 19, 2025, 10:28 PM IST
Share

Rishabh Pant: मैनचेस्टर में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया प्रैक्टिस में खूब पसीना बहा रही है. सीरीज के नजरिए से टीम इंडिया के लिए यह बेहद ही अहम मैच है, क्योंकि शुभमन गिल एंड कंपनी 2-1 से पीछे है. टीम इंडिया के लिए बड़ी टेंशन हैं ऋषभ पंत, जिनके आगामी मैच में खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखा गया, जिससे मैनचेस्टर में होने वाले मैच में पंत की उपलब्धता पर संदेह बढ़ गया है.

लॉर्ड्स में चोटिल हो गए थे पंत

ऋषभ पंत को लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के पहले दिन विकेटकीपिंग के दौरान बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर गेंद लग गई थी. इस चोट के कारण वह मैच में विकेटकीपिंग नहीं कर पाए थे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल ने यह जिम्मेदारी संभाली थी. हालांकि, उन्होंने दोनों पारियों में बल्लेबाजी की. ऋषभ पंत की चोट की गंभीरता को देखते हुए टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं लेना चाहता. अब चौथे टेस्ट में वह खेलेंगे या नहीं, इसपर सस्पेंस बना हुआ है.

ये वीडियो हुआ वायरल

दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो शेयर किया है, जिससे मैनचेस्टर में होने वाले अहम मैच में पंत की उपलब्धता पर और संदेह हो गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं. ध्रुव जुरेल टीम में दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल हैं. ऐसे में अगर पंत अगला मैच मिस करते हैं तो जुरेल का टीम में आना लगभग तय है. जुरेल ने लॉर्ड्स टेस्ट में भी पंत के चोटिल होने के बाद कीपिंग की थी.

असिस्टेंट कोच ने दिया थे ये अपडेट

असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट की मानें तो पंत समय पर फिट होकर फिर से विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल लेंगे. उन्होंने भारत के पहले प्रैक्टिस सेशन के बाद पंत को लेकर अपडेट देते हुए कहा था वह मैच से पहले बल्लेबाजी करेंगे, लेकिन टीम मैनेजमेंट उनकी उंगली की चोट को लेकर सतर्कता बरत रहा है. टेन डोशेट ने कहा, 'वह टेस्ट से पहले मैनचेस्टर में बल्लेबाजी करेंगे. मुझे नहीं लगता कि आप ऋषभ को किसी भी कीमत पर टेस्ट से बाहर रखेंगे. उन्होंने तीसरे टेस्ट में काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की थी.' उन्होंने आगे कहा, 'कीपिंग प्रोसेस का आखिरी हिस्सा है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि वह विकेटकीपिंग कर सकें. हम फिर से उस स्थिति से नहीं गुजरना चाहते जहां हमें पारी के बीच में ही विकेटकीपर बदलना पड़े.'

FAQ

ऋषभ पंत के सीरीज में कितने रन हैं?
ऋषभ पंत बल्ले के साथ इस सीरीज में लय में नजर आए हैं. उन्होंने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रचा था. वह शुभमन गिल के बाद सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 425 रन तीन मैचों में बनाए हैं.

कितने अमीर हैं ऋषभ पंत?
ऋषभ पंत की कुल संपत्ति लगभग 100 करोड़ रुपये (लगभग 12.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर) आंकी गई है. इस संपत्ति में बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट, आईपीएल सैलरी और ब्रांड एंडोर्समेंट शामिल हैं.

ऋषभ पंत के आइडल कौन हैं?

ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को अपना आइडल मानते हैं. पंत को एडिलेड में 2024 में BGT के दौरान अपने आइडल एडम गिलक्रिस्ट के साथ एक मोमेंट शेयर करते हुए भी देखा गया था.

Read More
{}{}