trendingNow12686068
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

'पतले लड़के को डेट करो...' चहल की 'दोस्त' ने बनाया BF पर ऐसा Video, बताया किससे बनाएं संबंध

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल भले ही टीम इंडिया में वापसी करने से काफी पीछे हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा मुद्दा बने हुए हैं. धनश्री के साथ तलाक के चर्चे खत्म नहीं हुए थे कि आरजे महविश के साथ डेटिंग की खबरें तेज हो गईं. महविश ने अफवाहों के बीच एक ऐसा पोस्ट किया जो तेजी से वायरल हो रहा है.  

Rj Mahvash and Yuzvendra Chahal
Rj Mahvash and Yuzvendra Chahal
Kavya Yadav|Updated: Mar 19, 2025, 01:28 PM IST
Share

Yuzvendra Chahal: युजवेंद्र चहल भले ही टीम इंडिया में वापसी करने से काफी पीछे हैं लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा मुद्दा बने हुए हैं. धनश्री के साथ तलाक के चर्चे खत्म नहीं हुए थे कि आरजे महविश के साथ डेटिंग की खबरें तेज हो गईं. महविश ने अफवाहों के बीच एक ऐसा पोस्ट किया जो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने रिलेशनशिप पर एक रील बनाई जिसे फैंस चहल से जोड़ते नजर आ रहे हैं. युजवेंद्र चहल ने भी इस रील को लाइक किया है. 

एकसाथ दिखे थे चहल और महविश

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में युजवेंद्र चहल और आरजे महविश एक साथ नजर आए थे. दोनों ने फाइनल मैच का जमकर लुत्फ उठाया. लेकिन इसके बाद उनके अफेयर के चर्चे तेज हो गए. मिनटों में महविश के फॉलोअर्स बढ़ गए और देखते ही देखते वह फेमस हो गईं. सोशल मीडिया पर महविश काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने जो रिलेशनशिप पर जो रील शेयर की है वो देखते ही देखते वायरल हो गई. 

क्या बोलीं महविश? 

शेयर की हुई रील में महविश ने रिलेशनशिप पर कहा, 'तुम्हें मोटा इंसान पसंद है तो मोटा इंसान डेट करो, पतला इंसान पसंद है तो उसे डेट करो. लंबा, छोटा, मॉडर्न, इंग्लिश बोलने वाला या हिंदी बोलने वाला, जिम टाइप, अमीर या गरीब. जैसा भी पसंद है उसे डेट करो. अपने टाइप से अलग इंसान के साथ रिलेशनशिप में आकर उसे कमतर मत फील करवाओ यार. अपने पार्टनर को दूसरे से तुलना मत करो.' उनके इस वीडियो पर चहल ने भी लाइक किया है. 

ये भी पढ़ें... पाकिस्तान में कट गया बवाल... शोएब अख्तर समेत आपस में भिड़े ये दिग्गज, हफीज को देनी पड़ी सफाई

क्या बोले फैंस? 

फैंस महविश के इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'धनश्री को डायरेक्ट मैसेज दिया है.' वहीं, कुछ यूजर्स की चहल के लाइक पर नजरें हैं. एक यूजर ने लिखा, 'चहल को डेट करना है तो उसे डेट करो.' हालांकि, महविश इस बात की पुष्टि कर चुकी हैं कि वह और चहल दोस्त हैं. 

Read More
{}{}