trendingNow12724637
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

युजवेंद्र चहल की गेंद पर लगा सिक्स तो आरजे महवश ने दिया अजीब रिएक्शन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

RJ Mahvash Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. पंजाब को सीजन में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. उसके 8 मैचों में 10 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है.

युजवेंद्र चहल की गेंद पर लगा सिक्स तो आरजे महवश ने दिया अजीब रिएक्शन, सोशल मीडिया पर मचा बवाल
Rohit Raj|Updated: Apr 20, 2025, 10:58 PM IST
Share

RJ Mahvash Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2025 के 37वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 7 विकेट से हरा दिया. पंजाब को सीजन में तीसरी हार का सामना करना पड़ा. उसके 8 मैचों में 10 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. इस मैच के दौरान एक वाकया हुआ जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह युजवेंद्र चहल और उनकी कथित गर्लफ्रेंड आरजे महवश से जुड़ा हुआ है.

पल भर में वायरल हुआ रिएक्शन

रविवार (20 अप्रैल) शाम सोशल मीडिया पर हलचल मच गई. दरअसल, आईपीएल के इस सीजन में पंजाब किंग्स के मैचों में अक्सर नजर आने वाली आरजे महवश को देवदत्त पडिक्कल द्वारा युजवेंद्र चहल की गेंद पर लगाए गए शानदार छक्के के बाद ताली बजाते हुए देखा गया. सातवें ओवर में कैमरे में कैद हुआ यह पल तेजी से वायरल हो गया और महवश के साथ चहल के रिश्ते को लेकर चल रही अटकलों में एक और परत जुड़ गई.

ये भी पढ़ें: Ayush Mhatre: धोनी को मिल गया सुरेश रैना जैसा खूंखार बल्लेबाज, 17 की उम्र में CSK के लिए धमाकेदार डेब्यू

चहल की पहली गेंद पर सिक्स

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतरे पडिक्कल ने आते ही अपना प्रभाव दिखाया. चहल द्वारा फेंके गए ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने आगे बढ़कर लेग-स्पिनर को आसानी से लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से छक्के के लिए भेज दिया. हालांकि, छक्का खुद ही एक शानदार पल था, लेकिन स्टैंड्स में बैठी महवश की स्पष्ट तालियों ने सोशल मीडिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

 

 

 

ये भी पढ़ें: जानबूझकर मैच हारते थे पाकिस्तानी, चल रहा था फिक्सिंग का घोटाला, दिग्गज कप्तान करेगा खुलासा

महवश और चहल के रिश्ते पर मुहर नहीं

यह चर्चा तब और तेज हो गई जब महवश पंजाब किंग्स के बस में चहल के साथ देखी गई थीं. दोनों को चंडीगढ़ हवाई अड्डे से एक साथ बाहर निकलते और बस में चढ़ते हुए देखा गया था. महवश पंजाब के मैचों के दौरान चहल का हौसला बढ़ाते हुए नजर आती हैं. इसके अलावा दोनों एक-दूसरे की सेल्फी शेयर करते हैं. हालांकि दोनों ने अब तक इस रिश्ते को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है.

Read More
{}{}