trendingNow12710828
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

चहल की टीम को चियर करती दिखीं RJ Mahvash, दिया ऐसा रिएक्शन; फैंस बोले - अब तो कन्फर्म...

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए आईपीएल 2025 मैच में RJ महवश भी नजर आईं. वह पंजाब किंग्स और युजवेंद्र चहल को चियर करने पहुंची. उनके कई रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

चहल की टीम को चियर करती दिखीं RJ Mahvash, दिया ऐसा रिएक्शन; फैंस बोले - अब तो कन्फर्म...
Shivam Upadhyay|Updated: Apr 09, 2025, 09:30 AM IST
Share

RJ Mahvash Reaction: पिछले कुछ समय से ऐसी अफवाहें हैं कि आरजे महवश और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल डेट कर रहे हैं. चहल के कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक होने के बाद से इन अटकलों को हवा मिली. कई बार चहल और आरजे महवश साथ में स्पॉट भी हुए. अब आरजे महवश पंजाब किंग्स टीम और युजवेंद्र चहल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए आईपीएल 2025 के 22वें मुकाबले में चियर करती नजर आईं. महवश ने मैच के दौरान कुछ ऐसे रिएक्शन दिए, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

चहल की टीम को चियर करती नजर आईं RJ महवश

RJ महवश ने स्टेडियम से अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह पंजाब किंग्स टीम को चियर करती नजर आईं. उन्होंने लिखा, 'गो पंजाब! तुम जीतो या हारो. तुम स्टार्स हो. कोई फर्क नहीं पड़ता. गो टीम.'  RJ महवश के कई फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उनके रिएक्शन पर एक सोशल मीडिया यूजर ने तो कमेंट कर दिया, 'तो यह कन्फर्म हो गया.'

चहल के साथ डेट करने की हैं अफवाहें

बता दें कि महवश और चहल के डेटिंग की अफवाहों की शुरुआत सबसे पहले दिसंबर 2024 में हुई, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुद, चहल और दोस्तों के साथ क्रिसमस पर एक फोटो पोस्ट की. इसके बाद, चहल को महवश के साथ स्पॉट भी किया गया. हाल ही में, ये दोनों दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी मैच में साथ नजर आए, जिसेक बाद उनके कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए.

महवश खारिज कर चुकी हैं रूमर्स

महवश ने पहले एक लंबे इंस्टाग्राम पोस्ट में चहल से जुड़ी अफवाहों को लेकर चुप्पी थोड़ी थी. उन्होंने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा, 'कुछ लेख और अटकलें इंटरनेट पर फैल रहे हैं. यह देखना वाकई मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी बेबुनियाद हैं. अगर आप किसी अपोजिट जेंडर के साथ देखी जाती हैं, तो इसका मतलब है कि आप उस व्यक्ति को डेट कर रही हैं? मुझे माफ करें कि यह कौन सा साल है? और आप सभी कितने लोगों को डेट कर रही हैं? मैं अब 2-3 दिनों से धैर्य रख रही हूं, लेकिन मैं किसी भी पीआर टीम को दूसरे लोगों की छवि को छिपाने के लिए मेरा नाम इसमें नहीं घसीटने दूंगी. लोगों को मुश्किल समय में अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से रहने दें.'

Read More
{}{}