trendingNow12676474
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद भारत लौटे रोहित शर्मा और गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम, Video

Rohit Sharma Gautam Gambhir: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर भारत वापस लौट आए हैं. दोनों का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत हुआ. टीम इंडिया ने रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया.

टीम इंडिया को चैंपियन बनाने के बाद भारत लौटे रोहित शर्मा और गौतम गंभीर, एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम, Video
Rohit Raj|Updated: Mar 10, 2025, 11:18 PM IST
Share

Rohit Sharma Gautam Gambhir: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच गौतम गंभीर भारत वापस लौट आए हैं. दोनों का एयरपोर्ट पर शानदार स्वागत हुआ. टीम इंडिया ने रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया. उसने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम किया. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट पर 251 रन बनाए. भारत ने 6 विकेट पर 254 रन बनाकर मैच को जीत लिया.

अपने-अपने घर जाएंगे खिलाड़ी

कप्तान रोहित शर्मा के 83 गेंदों पर 76 रनों और केएल राहुल के नाबाद 34 रनों की बदौलत भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की. चैंपियन बनने के बाद दुबई से भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने-अपने घर के लिए अलग-अलग रवाना होंगे. कप्तान रोहित और कोच गंभीर सोमवार को ही लौट आए हैं.  यह भी माना जाता है कि अपनी-अपनी आईपीएल टीमों में शामिल होने से पहले खिलाड़ी कुछ दिन का ब्रेक लेंगे. आईपीएल का 18वां सीजन 22 मार्च को शुरू होगा.

 

 

ये भी पढ़ें: RJ महवश के साथ दिखे चहल तो धनश्री ने उठाए दो बड़े कदम, क्रिप्टिक स्टोरी के बाद इस काम से मचाई खलबली

मुंबई पहुंचे रोहित शर्मा

न्यूजीलैंड पर ऐतिहासिक जीत के बाद  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा मुंबई पहुंच गए हैं. वहीं, कोच गौतम गंभीर दिल्ली पहुंचे. टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर गंभीर की यह पहली बड़ी आईसीसी चैंपियनशिप है. तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी दिल्ली एयरपोर्ट पर देखा गया. दो हफ्ते से भी कम समय में आईपीएल शुरू हो जाएगा. हर्षित को शुरुआती दो मैचों में खेलने का मौका मिला था.

 

 

ये भी पढ़ें: Explained: रोहित शर्मा vs धोनी...किसके पास कितनी ट्रॉफियां? माही से अब चंद कदम पीछे हिटमैन

तो नहीं होगी विक्ट्री परेड?

टी20 वर्ल्ड कप जीतकर जब टीम इंडिया स्वदेश लौटी थी तो मुंबई में शानदार विक्ट्री परेड का आयोजन हुआ था. वानखेड़े स्टेडियम में हजारों प्रशंसकों ने टीम के साथ जीत का जश्न मनाया था. इस बार बीसीसीआई ने किसी विक्ट्री परेड का ऐलान नहीं किया है. माना जा रहा है कि आईपीएल की तैयारियों को देखते हुए खिलाड़ियों को पर्याप्त आराम देने के लिए बोर्ड कोई आयोजन नहीं करने वाला है.

Read More
{}{}