Rohit Sharma: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा दुनिया के सबसे शानदार कप्तानों में से एक हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी अपनी कप्तानी का सबूत देते हुए उन्होंने टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने 4 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड कायम कर दिया है. उनकी कप्तानी में भारत ने फाइनल में पहुंचने की हैट्रिक लगा दी. वर्ल्ड कप 2023 हो, टी20 वर्ल्ड कप हो और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी फाइनल का टिकट काट लिया है.
रोहित बने पहले कप्तान
भले ही टीम इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफी जिताने के चलते एमएस धोनी का गुणगान हर तरफ होता है. लेकिन रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की. हिटमैन की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने लगातार मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई थी. उससे पहले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में खिताब छीन लिया था. वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने अजेय रहते हुए खिताबी जीत दर्ज की. रोहित ऐसे पहले कप्तान बने हैं जिनकी लीडरशिप में कोई टीम आईसीसी के सभी चार टूर्नामेंट्स में फाइनल में पहुंचने वाली टीम बन गई है. धोनी और कोहली की कप्तानी में भी ये कारनामा नहीं हुआ.
ऑस्ट्रेलिया से बदला पूरा
रोहित एंड कंपनी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से बदला ले लिया है. कंगारू टीम ने भारत को वर्ल्ड कप 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में गहरे जख्म दिए थे. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बाहर का रास्ता दिखा दिया था और अब चैंपियंस ट्रॉफी में भी पत्ता साफ कर दिया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात देकर खिताबी जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें... IND vs AUS SF1: विराट का बल्ला.. चक्रवर्ती की धार, टीम इंडिया ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का घमंड, फाइनल में भारत
विराट की शानदार पारी
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 265 रन का टारगेट सेट किया था. जवाब में टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली ने बल्ले से हल्ला बोला. उन्होंने 84 रन की मैच विनिंग पारी खेली. अंत में केएल राहुल और हार्दिक पांड्या ने बल्ले से धमाका कर भारत को फाइनल में पहुंचाया.