trendingNow12654411
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

हिटमैन ने रचा इतिहास...कोहली के क्लब में रोहित शर्मा की एंट्री, सचिन-पोंटिंग और गांगुली से निकले आगे

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की. गुरुवार (20 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली.

हिटमैन ने रचा इतिहास...कोहली के क्लब में रोहित शर्मा की एंट्री, सचिन-पोंटिंग और गांगुली से निकले आगे
Rohit Raj|Updated: Feb 20, 2025, 08:11 PM IST
Share

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत की. गुरुवार (20 फरवरी) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 36 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 41 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. रोहित ने बैटिंग के दौरान 13 रन पूरे करते ही वनडे क्रिकेट में 11000 रन का आंकड़ा छू लिया.

दिग्गजों से आगे हुए रोहित

रोहित शर्मा ने न सिर्फ 11000 वनडे रन बनाए, बल्कि सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़कर इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज भी बने. रोहित वनडे में 11000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं.  उन्होंने यह उपलब्धि 261 पारियों में हासिल की, जो तेंदुलकर की 276 पारियों से तेज है. सचिन के अलावा उन्होंने रिकी पोंटिंग और सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ दिया.

पहले स्थान पर विराट

बता दें कि विराट कोहली अभी भी 11,000 वनडे रन तक पहुंचने वाले दुनिया के सबसे तेज खिलाड़ी बने हुए हैं. उन्होंने 2019 में सिर्फ 222 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. रोहित उनके रिकॉर्ड से काफी दूर रह गए.

ये भी पढ़ें: बुरी खबर ने पाकिस्तान के जले पर छिड़का नमक, भारत के खिलाफ महामुकाबले से पहले आई नई मुसीबत

सबसे तेज 11000 वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली: 222 पारियां
रोहित शर्मा: 261 पारियां
सचिन तेंदुलकर: 276 पारियां
रिकी पोंटिंग: 286 पारियां
सौरव गांगुली: 288 पारियां

 

 

ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी जैसा कोई नहीं...बांग्लादेश को 'पंजे' में फंसाया, तोड़ा जहीर खान का वर्ल्ड रिकॉर्ड

स्पेशल लिस्ट में रोहित हुए शामिल

रोहित शर्मा 11 हजार रन पूरे करने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और विराट कोहली ने यह उपलब्धि हासिल की थी. तेंदुलकर के 452 पारियों में 18426 रन हैं. कोहली ने 285 पारियों में 13963 रन बनाए हैं. वहीं, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 11363 रन बनाए थे.

Read More
{}{}