trendingNow12705960
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

MI vs LSG: टॉस के वक्त हार्दिक पांड्या ने दी बुरी खबर, मुंबई इंडियंस का सबसे बड़ा मैच विनर चोट के चलते बाहर

मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के टॉस के साथ ही हार्दिक पांड्या ने एक बुरी खबर सुनाई.

MI vs LSG: टॉस के वक्त हार्दिक पांड्या ने दी बुरी खबर, मुंबई इंडियंस का सबसे बड़ा मैच विनर चोट के चलते बाहर
Shivam Upadhyay|Updated: Apr 04, 2025, 07:36 PM IST
Share

MI vs LSG Playing-11: मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2025 का 16वां मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के टॉस के साथ ही हार्दिक पांड्या ने एक बुरी खबर सुनाई. दरअसल, टीम का सबसे बड़ा मैच विनर बल्लेबाज चोट के चलते प्लेइंग-11 से बाहर हो गया है. यह और कोई नहीं बल्कि टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं. हालांकि, उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसे लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. रोहित शर्मा का चोटिल होना मुंबई के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है.

चोटिल हुआ मुंबई का सबसे बड़ा मैच विनर

मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में 5 बार आईपीएल खिताब जिता चुके रोहित शर्मा चोट के चलते लखनऊ के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं हैं. टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के समय यह जानकारी दी. हार्दिक पांड्या से जब पूछा गया कि क्या आपकी टीम में कोई बदलाव हुआ है. तो उन्होंने कहा, 'रोहित को प्रैक्टिस के दौरान घुटने पर चोट लग गई थी. इसलिए वह इस मैच से बाहर हैं.' हालांकि, उनकी चोट कितनी गंभीर है, इसे लेकर हार्दिक ने कुछ नहीं कहा.

रोहित की जगह कौन आया?

रोहित शर्मा की जगह राज अगंद बावा को प्लेइंग-11 में जगह मिली है. वह मुंबई की टीम के लिए डेब्यू कर रहे हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी एक बदलाव किया है. लखनऊ की टीम ने एम सिद्धार्थ की जगह प्लेइंग-11 में आकाश दीप को शामिल किया है. आकाशदीप चोट के कारण पिछले कुछ मैच नहीं खेल पाए थे.

बुमराह की वापसी को लेकर भी दिया अपडेट

हार्दिक पांड्या ने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर भी अपडेट दिया, जो चोट के चलते शुरुआती मैच मिस कर चुके हैं. हार्दिक ने कहा, 'उन्हें जल्द ही वापस आ जाना चाहिए.' बता दें कि बुमराह तीन महीने से भी लंबे समय से एक्शन से बाहर हैं. ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार बुमराह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के मैच में नहीं खेल पाएंगे. 7 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ घरेलू मैदान पर मुंबई के अगले मैच में भी उनका खेलना संदिग्ध है. इसके बाद उनकी वापसी संभव लग रही है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

लखनऊ सुपर जायंट्स : एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, आकाश दीप, आवेश खान.

मुंबई इंडियंस : विल जैक्स, रेयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, दीपक चाहर, विग्नेश पुथुर.

Read More
{}{}