trendingNow12669322
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs AUS: 'वह इतने साल से...', विराट के लिए रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया? हिटमैन ने बयान से चौंकाया

Ind vs Aus 1st Semi Final Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है. अब वह 9 मार्च को दुबई में ही न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मैच खेलेगा. टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है.

IND vs AUS: 'वह इतने साल से...', विराट के लिए रोहित शर्मा ने ये क्या कह दिया? हिटमैन ने बयान से चौंकाया
Rohit Raj|Updated: Mar 04, 2025, 11:01 PM IST
Share

Ind vs Aus 1st Semi Final Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है. अब वह 9 मार्च को दुबई में ही न्यूजीलैंड या साउथ अफ्रीका के खिलाफ खिताबी मैच खेलेगा. टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है. 2013 में टाइटल जीतने के बाद भारत 2017 में फाइनल हार गया था. कंगारू टीम पर 4 विकेट से मिली जीत के बाद रोहित शर्मा ने अपने टीम के साथियों की जमकर तारीफ की.

विराट प्लेयर ऑफ द मैच

ऑस्ट्रेलिया ने मैच में टॉस जीतकर 49.3 ओवर में 264 रन बनाए. भारत ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया. टीम के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. विराट के अलावा श्रेयस अय्यर ने 45, केएल राहुल ने नाबाद 42 और हार्दिक पांड्या ने 24 गेंद पर 3 छक्कों की मदद 28 रन बनाए.

पूरी टीम को दिया जीत का श्रेय

रोहित ने कहा, ''मैं सचमुच टीम में छह गेंदबाजी विकल्प चाहता था और यह भी चाहता था कि आठवें नंबर तक बल्लेबाजी भी रहे. हमने टीम बनाते समय इस पर बात की थी. टीम तैयार करने में शामिल हर व्यक्ति को इसका श्रेय जाता है. हमें लगा था कि यह अच्छा स्कोर है और हमें अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी जो हमने की.  हम शांत होकर खेले और विकेट भी अच्छी थी. हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और पिच को लेकर ज्यादा नहीं सोचते.''

ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास

कोहली पर बड़ा बयान

हिटमैन ने विराट की जमकर तारीफ की और कहा, ''वह इतने साल से हमारे लिए यह कर रहा है. हम निश्चिंत थे. हम वही बड़ी साझेदारी चाहते थे जो विराट और श्रेयस ने की. उसके बाद आखिर में हार्दिक के शॉट बहुत अहम थे. फाइनल से पहले आप चाहते हैं कि सारे खिलाड़ी फॉर्म में रहे. इससे आत्मविश्वास बढता है.  हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे कि सामने कौन है. हम चाहते हैं कि लड़के अभी थोड़ा इत्मीनान की सांस ले.''

ये भी पढ़ें: Virat Kohli Record: विराट कोहली ने तोड़ा शिखर धवन का धांसू रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में बन गए भारत के 'किंग'

स्मिथ ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा

दूसरी ओर, आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि उनकी टीम 20 रन पीछे रह गई. उन्होंने कहा, ''गेंदबाजों ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया.  स्पिनरों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्लेबाजी आसान नहीं थी. हमें 280 के आसपास रन बनाने चाहिए थे.''

Read More
{}{}