trendingNow12674797
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs NZ Final: बीच मैदान में रोहित ने की पूजा... जर्सी पर हाथ रख पढ़ने लगे मंत्र, वीडियो वायरल

India vs New Zealand Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विजयरथ पर सवार होकर टीम इंडिया ट्रॉफी की दहलीज पर पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा के कंधो पर एक और ट्रॉफी के सपनों का बोझ है. महामुकाबले में रोहित शर्मा भावुक नजर आए और जीत के लिए बीच मैच में ही मंत्र पढ़ने लगे.  

Rohit Sharma
Rohit Sharma
Kavya Yadav|Updated: Mar 09, 2025, 04:15 PM IST
Share

India vs New Zealand Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विजयरथ पर सवार होकर टीम इंडिया ट्रॉफी की दहलीज पर पहुंच चुकी है. रोहित शर्मा के कंधो पर एक और ट्रॉफी के सपनों का बोझ है. न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया ने कीवी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर बेहतरीन शुरुआत की. महामुकाबले में रोहित शर्मा भावुक नजर आए और जीत के लिए बीच मैच में ही मंत्र पढ़ने लगे. सोशल मीडिया पर उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

शुरू में ही अटकी सांसे 

रोहित शर्मा टॉस हारे और जब फील्डिंग का मौका आया तो शुरू में ही सांसे अटक गईं. रचिन रवींद्र बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे थे और इस बीच मोहम्मद शमी और श्रेयस अय्यर से दो कैच छूट गए. जिसके बाद सभी फैंस की सांसे अटक गईं साथ में रोहित-विराट ने भी सिर पकड़ लिया. रोहित ने मैदान पर अपनी जर्सी पर दोनों हाथ रखे और मंत्र पढ़ने लगे. वीडियो से उनकी प्रार्थना को साफ समझा जा सकता है. 

स्पिनर्स ने कसा शिकंजा

तेज गेंदबाजी में स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी को शुरुआत में अच्छी शुरुआत नहीं मिली. लेकिन स्पिनर्स ने कीवी बल्लेबाजों को रनों के लिए तरसा दिया. पहला विकेट वरुण चक्रवर्ती ने दिलाया जिससे मैदान गूंज उठा. चक्रवर्ती ने विल यंग को अपने जाल में फंसाया. इसके बाद कुलदीप यादव एक्शन में दिखे. 

ये भी पढ़ें... IND vs NZ Final: बाल-बाल बचे... शमी-अय्यर ने छोड़े हलवा कैच, कुलदीप ने बचा ली लाज

कुलदीप का चल गया जादू

कुलदीप अभी तक अपनी पुरानी लय में नजर नहीं आए, लेकिन फाइनल मुकाबले में कुलदीप की फिरकी का जादू चला. उन्होंने रचिन रवींद्र को 37 के स्कोर पर चलता किया. इसके बाद केन विलियम्सन को भी खूंटा नहीं गाड़ने दिया. विलियम्सन 11 रन बनाकर आउट हो गए. 

Read More
{}{}