trendingNow12675198
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने खोला जीत का राज, दो खिलाड़ियों को बताया असली हीरो

Champions Trophy 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे साल आईसीसी टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. टीम ने पिछले साल वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता था. 

Picture Credit: X/@BCCI
Picture Credit: X/@BCCI
Rohit Raj|Updated: Mar 09, 2025, 11:13 PM IST
Share

Champions Trophy 2025: भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने लगातार दूसरे साल आईसीसी टूर्नामेंट को अपने नाम किया है. टीम ने पिछले साल वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीता था. अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. मैच जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित ने केएल राहुल और वरुण चक्रवर्ती की जमकर तारीफ की. हिटमैन ने साथ ही दर्शकों के अपार समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद भी कहा.

रोहित ने दर्शकों का जताया आभार

रोहित ने जीत के बाद दिए अपने बयान में टीम की एकजुटता और खिलाड़ियों की क्षमताओं के बारे में बात किया. रोहित ने दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा, ''मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जो हमारा समर्थन करने आए. यहां की भीड़ शानदार रही है. यह हमारा घरेलू मैदान नहीं है, लेकिन उन्होंने इसे हमारा घरेलू मैदान बना दिया. इतने सारे लोग हमें खेलते देखने आए, उन्हें यह जीत देना संतोषजनक था.''

ये भी पढ़ें: भारत ने रचा इतिहास...चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर बनाया महारिकॉर्ड, अब तक कोई नहीं कर पाया था ऐसा

'केएल का दिमाग बहुत मजबूत'

रोहित ने स्पिनरों के प्रदर्शन की विशेष रूप से सराहना करते हुए कहा, ''सिर्फ इस मैच में नहीं, बल्कि पूरे टूर्नामेंट में खासकर हमारे स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया. जब आप ऐसी पिच पर खेल रहे होते हैं, तो उम्मीदें बहुत ज्यादा होती हैं. हम उनकी ताकत को समझते हैं और उसका फायदा उठाया. केएल का दिमाग बहुत मजबूत है, वह कभी भी दबाव में नहीं आते. यही कारण है कि हम उन्हें मध्यक्रम में रखना चाहते थे. जब वह बल्लेबाजी करते हैं तो एक तरह की शांति रहती है और वह स्थिति के अनुसार सही शॉट चुनते हैं. वह हार्दिक जैसे अन्य खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी देते हैं.''

ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी विराट को इस बात का गम, दोस्त को लेकर हुए भावुक, बयान से मचाई सनसनी

वरुण की जमकर तारीफ

वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी की प्रशंसा करते हुए रोहित ने कहा, ''उनमें कुछ अलग बात है. जब हम ऐसी पिचों पर खेल रहे होते हैं, तो हम चाहते हैं कि बल्लेबाज कुछ अलग करें. उन्होंने हमारे लिए टूर्नामेंट की शुरुआत नहीं की, लेकिन जब उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला और 5 विकेट लिए, तो हम उसका अधिकतम उपयोग करना चाहते थे. उनकी गेंदबाजी में बहुत अच्छी गुणवत्ता है. मैं दर्शकों का बहुत आभारी हूं, उनके समर्थन और टीम के पीछे खड़े होने की वास्तव में सराहना करता हूं. जब वे आते हैं और टीम के पीछे खड़े होते हैं, तो इससे बहुत बड़ा फर्क पड़ता है.''

Read More
{}{}