trendingNow12762331
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

VIDEO: रोहित की कितने की थी कार... भाई से लगा डेंट तो लगा दी डांट, वीडियो से मच गई खलबली

Rohit Sharma: टीम इंडिया को दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित शर्मा के लिए 16 मई का दिन भी यादगार साबित हुआ. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम का स्टैंड लगा जहां हिटमैन फैमिली के साथ पहुंचे. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हुआ जहां कार डेंट लगने पर उन्होंने अपने भाई की क्लास लगा दी. सवाल ये है कि यह कार कितने की थी?  

VIDEO: रोहित की कितने की थी कार... भाई से लगा डेंट तो लगा दी डांट, वीडियो से मच गई खलबली
Kavya Yadav|Updated: May 17, 2025, 09:32 PM IST
Share

Rohit Sharma: टीम इंडिया को दो आईसीसी ट्रॉफी दिलाने वाले रोहित शर्मा के लिए 16 मई का दिन भी यादगार साबित हुआ. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में उनके नाम का स्टैंड लगा जहां हिटमैन फैमिली के साथ पहुंचे. इस बीच उनका एक वीडियो वायरल हुआ जहां कार डेंट लगने पर उन्होंने अपने भाई की क्लास लगा दी. रोहित शर्मा कार के गजब के शौकीन हैं. हिटमैन के कलेक्शन में लैम्बोर्गिनी से लेकर मर्सिडीज समेत करोड़ों की कारें हैं. लेकिन सवाल ये है कि वो कार कितने की थी, जिसपर उनके भाई से डेंट लग गया. 

वायरल हुई रोहित की डांट

हिटमैन और उनका परिवार 16 मई को वानखेड़े स्टेडियम में रोहित शर्मा स्टैंड के अनावरण के लिए पहुंचा था. रोहित के साथ उनकी पत्नी रितिका, भाई विशाल और माता-पिता नजर आए. फैमिली और रोहित शर्मा के लिए यह एक भावुक लम्हा था. रोहित शर्मा सोशल मीडिया पर छाए रहे, इस बीच कैमरे में उनकी डांट भी कैद हो गई. रोहित अक्सर अपने मजेदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वापसी के वक्त उन्होंने अपने भाई की ह टांग खींच दी. हिटमैन और उनके भाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. 

क्या बोले रोहित शर्मा?

रोहित अपने माता-पिता को कार में बिठाने आए. कार में लगा डेंट रोहित की नजरों से नहीं बचा. रोहित ने अपने भाई से हाथ से इशारा करते हुए पूछा, 'ये क्या है?' उनके भाई ने जवाब दिया, 'रिवर्स करते समय लग गया.' रोहित ने पूछा, 'तेरे से..?' फिर रोहित अपने भाई की क्लास लगाते दिखे. दोनों भाईयों का ये प्यार सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. आईए देखते हैं कि रोहित की यह कार कितने की थी. 

ये भी पढे़ं... RCB vs KKR Live Score: चिन्नास्वामी से फिर उठेगी आईपीएल की गूंज, बदले की आग में धधक रही केकेआर, बारिश बन रही रोड़ा

कितने की थी कार? 

वीडियो को ध्यान से देखें तो कार के एलॉय व्हील पर 'डब्ल्यू' का लोगो नजर आता है. यह लोगो वोक्सवैगन कंपनी का है, मॉडल को देखें तो यह इस कंपनी की 'VIRTUS' से मिलता है. इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 20 लाख के आस-पास है. 

Read More
{}{}