trendingNow12639315
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

IND vs ENG: 'दिमाग कहां हैं तेरा...', हर्षित राणा के 'ब्लंडर' पर झल्ला उठे रोहित शर्मा, वीडियो वायरल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर भारत और इंग्लैंड के बीच हुए दूसरे वनडे मैच के दौरान चिल्लाते नजर आए. पहली पारी के 32वें ओवर में ऐसा हुआ, जब हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे.

IND vs ENG: 'दिमाग कहां हैं तेरा...', हर्षित राणा के 'ब्लंडर' पर झल्ला उठे रोहित शर्मा, वीडियो वायरल
Shivam Upadhyay|Updated: Feb 09, 2025, 04:52 PM IST
Share

Rohit Angry on Harshit Video: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच कटक में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी. टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए. स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हुई और वरुण चक्रवर्ती को इस फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिला. भारत की गेंदबाजी के दौरान रोहित शर्मा पेसर हर्षित राणा पर चिल्लाते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. पारी के 32वें ओवर में ऐसा हुआ, जब हर्षित राणा गेंदबाजी कर रहे थे.

हर्षित पर क्यों झल्लाए रोहित?

दरअसल, रोहित शर्मा ने अपना आपा तब खो दिया, जब तेज गेंदबाज हर्षित राणा की एक गलती के चलते इंग्लैंड को एक्स्ट्रा चार रन मिल गए. यह घटना 32वें ओवर में हुई, जब राणा जोस बटलर को गेंदबाजी कर रहे थे. ओवर की पांचवीं गेंद को बटलर ने डिफेंड किया. इसके बाद हर्षित राणा ने गेंद को उठाते हुए अनावश्यक रूप से स्टंप पर थ्रो किया. राणा का यह थ्रो स्टंप्स से नहीं लगा और गेंद बाउंड्री के लिए निकल गई. इससे इंग्लैंड के खाते में ओवर थ्रो के चार रन जुड़ गए.

रोहित का वीडियो हुआ वायरल

हर्षित राणा की इस गलती पर रोहित शर्मा ने उन्हें फटकार लगा दी. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी हर्षित की इस हरकत से नाखुश नजर आए. रोहित शर्मा को स्टंप माइक में यह कहते हुए सुना गया, 'दिमाग कहां है तेरा' बस फिर क्या था हिटमैन का हर्षित पर चिल्लाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

दो बदलाव के साथ उतरा भारत

भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए. यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली की वापसी हुई. कोहली घुटने की चोट के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. कोहली की जगह भारत ने श्रेयस अय्यर को मौका दिया और उन्होंने धमाकेदार अर्धशतक जड़कर अपनी जगह पक्की कर ली. दूसरे वनडे में टीम ने अय्यर को ही मौका दिया और जायसवाल को बाहर कर दिया. भारत ने कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को भी मौका दिया.

Read More
{}{}