India vs Bangladesh 2nd Test: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीत लिया. उसने सीरीज में मेहमान टीम का सफाया कर दिया. भारत ने घरेलू मैदान पर लगातार 18वीं सीरीज अपने नाम कर ली. इस जीत से कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश हुए. उन्होंने कहा कि टीम लगातार आगे बढ़ रही है. उन्होंने इस दौरान पूर्व कोच राहुल द्रविड़ और मौजूदा कोच गौतम गंभीर के बारे में बात की.
गंभीर के बारे में रोहित ने क्या कहा?
रोहित से जब नए कोच गौतम गंभीर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ''हम सभी आगे बढ़ते रहते हैं. जाहिर है कि किसी न किसी स्तर पर हमें अलग-अलग लोगों के साथ काम करना शुरू करना था. राहुल भाई(राहुल द्रविड़) ने कहा कि वह अलग हो रहे हैं. हमने शानदार समय बिताया, लेकिन जीवन आगे बढ़ता रहता है. गौतम गंभीर, मैंने उनके साथ खेला है और जानता हूं कि वह किस तरह की मानसिकता के साथ आते हैं. शुरुआती दिन हैं, लेकिन यह एक अच्छी शुरुआत रही.''
कानपुर में बारिश ने डाला खलल
कानपुर टेस्ट बारिश से काफी प्रभावित रहा. पहले दिन भारतीय कप्तान रोहित ने जब टॉस जीता तो पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल हुआ. इसके बाद दूसरे और तीसरे दिन खेल ही नहीं हुआ. चौथे दिन जब मैच शुरू हुआ तो भारत ने बांग्लादेश को जल्दी समेट दिया और फिर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए मैच में बढ़त हासिल की. यहां से मुकाबला पलट गया और पांचवें दिन टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें: कौन होगा BCCI का नया सचिव? जय शाह की जगह लेने को तैयार ये 4 धुरंधर, सामने आया नाम
रिस्क लेने को तैयार थी टीम इंडिया
रोहित ने कहा, ''एक बार जब हमने ढाई दिन खो दिए, जब हम चौथे दिन आए तो हम उन्हें जल्द से जल्द आउट करना चाहते थे और देखना चाहते थे कि हम बल्ले से क्या कर सकते हैं. जब वे आउट हो गए, तो यह हमारे द्वारा बनाए गए रनों के बारे में नहीं था, बल्कि हमने उन्हें कितने ओवर दिए, इसके बारे में था. पिच में बहुत कुछ नहीं था. उस पिच पर खेल बनाना एक शानदार प्रयास था. यह एक जोखिम था जिसे हम लेने के लिए तैयार थे क्योंकि जब आप इस तरह से बल्लेबाजी करने की कोशिश कर रहे होते हैं, तो आप कम स्कोर पर आउट हो सकते हैं. लेकिन हम इसके लिए तैयार थे, भले ही हम 100-150 रन पर आउट हो जाते.''
ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का गजनी कौन? रोहित शर्मा ने दिया मजेदार जवाब, जानकर हंस पड़ेंगे आप
आकाश दीप की जमकर तारीफ
रोहित ने नए तेज गेंदबाज आकाश दीप की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ''वे अच्छे रहे हैं. उन्होंने बहुत सारा घरेलू क्रिकेट खेला है. जब आप इस तरह से रैंक से ऊपर आते हैं, तो आपके पास बहुत सारे ओवर होते हैं. उनके पास गुणवत्ता और कौशल है. अच्छा शरीर भी है. लंबे स्पैल गेंदबाजी कर सकते हैं. आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आप अपनी बेंच स्ट्रेंथ तैयार करें.''