trendingNow12614021
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

Ranji Trophy: रोहित से लेकर गिल तक... रणजी में ढेर हुए टीम इंडिया के शेर, जडेजा का चल गया जादू

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद टीम इंडिया के स्टार रोहित शर्मा की एंट्री हुई. सभी की नजरें घरेलू टूर्नामेंट में इंटरनेशनल प्लेयर्स पर थीं. लेकिन टीम इंडिया के शेर रणजी में ढेर हो गए. रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल तक बड़े-बड़े धुरंधर फुस्स साबित हुए. हालांकि, गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा और खलील अहमद ने लाज बचाई.   

rohit, iyer and pant
rohit, iyer and pant
Kavya Yadav|Updated: Jan 23, 2025, 06:58 PM IST
Share

Ranjit Trophy: रणजी ट्रॉफी में सालों बाद टीम इंडिया के स्टार रोहित शर्मा की एंट्री हुई. सभी की नजरें घरेलू टूर्नामेंट में इंटरनेशनल प्लेयर्स पर थीं. लेकिन टीम इंडिया के शेर रणजी में ढेर हो गए. रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल तक बड़े-बड़े धुरंधर फुस्स साबित हुए. हालांकि, गेंदबाजों में रवींद्र जडेजा और खलील अहमद ने लाज बचाई. ऋषभ पंत और शुभमन गिल जैसे स्टार खिलाड़ी भी सस्ते में चलते बने. लेकिन जडेजा ही उम्मीदों पर खरे उतरे. 

जडेजा ने खोला पंजा

रवींद्र जडेजा ने अपनी फिरकी का कमाल दिखाते हुए पंजा खोल दिया. उनके शानदार प्रदर्शन से सौराष्ट्र ने दिल्ली की टीम को 188 रन पर समेट दिया. लेकिन बाकी इंटरनेशनल प्लेयर्स का प्रदर्शन निराशाजनक साबित हुआ. रोहित से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन पहली पारी में उमर नजीर मीर की बॉल का शिकार हुए. सलामी जोड़ीदार यशस्वी जायसवाल का भी बल्ला नहीं चला और 4 रन बनाकर आउट हो गए. 

अय्यर, पंत और गिल भी फेल

उमर ने मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे (12) को भी पवेलियन भेजा. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर भी केवल 11 रन बना पाए. इन प्रमुख खिलाड़ियों के फ्लॉप शो के चलते मुंबई की टीम पहली पारी में 120 रन पर आउट हो गई. लंबे समय बाद दिल्ली की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेल रहे पंत राजकोट में सौराष्ट्र के खिलाफ 10 गेंद पर केवल एक रन बना पाए. बेंगलुरु में पंजाब और कर्नाटक के बीच खेले जा रहे मैच में गिल केवल चार रन बना पाए. 

ये भी पढ़ें... IPL 2025 से पहले KKR के लिए बजी खतरे की घंटी, 23.75 करोड़ी खिलाड़ी चोटिल, मैदान से होना पड़ा बाहर

विराट-राहुल का इंतजार

इन भारतीय खिलाड़ियों पर सभी की नजरें होंगी. लेकिन अब सभी को रणजी में विराट कोहली और केएल राहुल का भी इंतजार है. कोहली 30 जनवरी को दिल्ली की तरफ से खेलते नजर आएंगे. विराट ने ऑस्ट्रेलिया में काफी संघर्ष किया. अब देखना होगा कि घरेलू टूर्नामेंट में सालों बाद उतरने वाले कोहली कैसा प्रदर्शन करते हैं. 

Read More
{}{}