trendingNow12620553
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

आर या पार...सुनील गावस्कर ने की टीम इंडिया की आलोचना तो भड़के रोहित शर्मा, BCCI से कर दी शिकायत

Rohit Sharma Team India Sunil Gavaskar: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के लिए मुश्किल समय रहा. बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही मोर्चों पर उनका प्रदर्शन संघर्षपूर्ण रहा.

आर या पार...सुनील गावस्कर ने की टीम इंडिया की आलोचना तो भड़के रोहित शर्मा, BCCI से कर दी शिकायत
Rohit Raj|Updated: Jan 28, 2025, 01:36 PM IST
Share

Rohit Sharma Team India Sunil Gavaskar: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) 2024-25 के दौरान ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा के लिए मुश्किल समय रहा. बल्लेबाजी और कप्तानी दोनों ही मोर्चों पर उनका प्रदर्शन संघर्षपूर्ण रहा. पहले टेस्ट में नहीं खेलने के बाद टीम से जुड़े. न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन करने वाले रोहित ऑस्ट्रेलिया में भी कुछ खास नहीं कर पाए. टीम को सीरीज में 1-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. भारत ने इकलौता मैच पर्थ में जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में जीता था.

3 टेस्ट में सिर्फ 31 रन

रोहित शर्मा तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 31 रन ही बना सके. इस दौरान उनका औसत केवल 6.00 रहा. इस खराब प्रदर्शन के कारण पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में रोहित शर्मा के नजरिए की आलोचना की. गावस्कर ने सिडनी टेस्ट में उनकी अनुपस्थिति पर भी चिंता जताई और टेस्ट में किसी अन्य खिलाड़ी को कप्तानी सौंपने का सुझाव दिया.

ये भी पढ़ें: सचिन-लारा और कोहली, क्रिकेट के इन महान बल्लेबाजों के लिए ये ग्राउंड रहा बेहद अशुभ, नहीं ठोक पाए शतक

गावस्कर की आलोचना से हिटमैन परेशान

क्रिकब्लॉगर की रिपोर्ट के अनुसार, गावस्कर की आलोचना रोहित शर्मा को पसंद नहीं आई. यह महसूस करते हुए कि आलोचना अनुचित थी, हिटमैन ने कथित तौर पर गावस्कर के खिलाफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में औपचारिक शिकायत दर्ज की. शर्मा ने यह भी बताया कि बाहरी परिस्थितियों ने उनके प्रदर्शन को प्रभावित किया.

ये भी पढ़ें: राजकोट में 'राजा' बनेंगे अर्शदीप सिंह? निशाने पर महारिकॉर्ड, पीछे छूट जाएगा पाकिस्तानी बॉलर

गावस्कर की बीसीसीआई से शिकायत

मामले से जुड़े एक सूत्र ने खुलासा किया, "रोहित को लगा कि सुनील गावस्कर के लिए इस तरह से उनकी आलोचना करना आवश्यक नहीं था. इसीलिए उन्होंने गावस्कर के खिलाफ बीसीसीआई में शिकायत दर्ज की. इन सब ने इतना दबाव डाला कि वह इसे बीसीसीआई को बताने के लिए मजबूर हो गए.'' बता दें कि गावस्कर ने सीरीज के दौरान एक मैच में खराब शॉट खेलने वाले ऋषभ पंत को 'बेवकूफ' कहा था. 

गावस्कर ने पंत को कहा था- स्टुपिड

मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया था. वह 28 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे. पंत ने बोलैंड की गेंद को बाउंड्री के बाहर मारने का प्रयास किया, लेकिन नाथन लियोन को कैच थमा बैठे. इसके बाद गावस्कर का गुस्सा फूट गया. एबीसी स्पोर्ट के लिए कमेंट्री कर रहे इस दिग्गज खिलाड़ी ने गुस्से में कहा, ''स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड. वहां दो फील्डर हैं और आप फिर भी ऐसा करते हो. आप पिछला शॉट ठीक से नहीं खेल पाए थे. आपको देखना चाहिए कि आप कहां कैच आउट हुए हैं. यह अपना विकेट फेंकना है.''

ये भी पढ़ें: धर्म जिंदगी को जहन्नुम...मोहम्मद शमी की एक्स-वाइफ के पोस्ट से मचा बवाल, हलाला पर छिड़ी नई बहस

चैंपियंस ट्रॉफी पर नजर

मुंबई के रणजी ट्रॉफी 2024-25 अभियान में रोहित शर्मा के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद यह हुआ है. वह जम्मू और कश्मीर के खिलाफ एक मैच में रन बनाने में नाकाम रहे. इससे उनके फॉर्म के बारे में और भी सवाल उठे. आलोचना के बावजूद रोहित शर्मा वापसी करने के लिएतैयार हैं. वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे.

Read More
{}{}