trendingNow12806109
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

बिरयानी पर बवाल...रवि शास्त्री ने ऐसा क्या कहा कि भड़क गए थे मोहम्मद शमी, फिर टीम इंडिया को मिली ऐतिहासिक जीत

Indian Cricket Team: पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे उन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका में भारत के लिए मैच जिताऊ स्पेल डालने के लिए मोहम्मद शमी को 'भड़काया' था. सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम के पास वाइटवॉश से बचने का मौका था.

बिरयानी पर बवाल...रवि शास्त्री ने ऐसा क्या कहा कि भड़क गए थे मोहम्मद शमी, फिर टीम इंडिया को मिली ऐतिहासिक जीत
Rohit Raj|Updated: Jun 18, 2025, 02:36 PM IST
Share

Indian Cricket Team: पूर्व भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री ने हाल ही में खुलासा किया कि कैसे उन्होंने 2018 में साउथ अफ्रीका में भारत के लिए मैच जिताऊ स्पेल डालने के लिए मोहम्मद शमी को 'भड़काया' था. सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम के पास वाइटवॉश से बचने का मौका था. टीम ने एक मुश्किल पिच पर चौथी पारी में 241 रनों का लक्ष्य रखा था. साउथ अफ्रीका चौथे दिन चाय तक जीत की ओर बढ़ रहा था. उसके पास सात विकेट थे और उसे जीत के लिए 104 रनों की आवश्यकता थी. मैच के कांटे की टक्कर पर होने के कारण शास्त्री ने कुछ ऐसा किया जिसने सबको हैरान कर दिया.

शमी को दिलाया था गुस्सा

रवि शास्त्री ने दोपहर के भोजन पर शमी को बिरयानी की एक बड़ी प्लेट खाते हुए देखा और उनसे सवाल किया कि क्या उनकी सारी भूख भोजन से ही शांत हो गई थी. सोनी स्पोर्ट्स द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में शास्त्री ने खुलासा किया, "यह जोहान्सबर्ग में मैच आखिरी दिन था. वह मुकाबला कड़ा था. उस मैच में आखिरी दिन साउथ अफ्रीका को 240 रन चाहिए थे. अंत में उन्हें सिर्फ 100 रन बनाने थे.आठ विकेट हाथ में थे. यह लंच का समय था और जैसे ही मैं शमी की प्लेट के पास से गुजरा. उसके पास बिरयानी का एक बड़ा हिस्सा था.''

 

 

ये भी पढ़ें: India vs England: इंग्लैंड ने बनाया मास्टर प्लान...टीम इंडिया को दिखा रहा 'बैजबॉल' का डर, सीरीज से पहले बड़ा खुलासा

शास्त्री ने खोला राज

शास्त्री ने आगे कहा, "शमी ने मुझसे कहा-ले ले प्लेट. नहीं चाहिए बिरयानी, भाड़ में गया बिरयानी. वह गुस्सा हो गया.'' पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने भी इस घटना के बाद शास्त्री के साथ अपनी बातचीत शेयर की और बताया कि कैसे तत्कालीन भारतीय कोच ने शमी को गुस्से में छोड़ देने और मैदान पर अपने प्रदर्शन से जवाब देने के लिए कहा था. अरुण ने वीडियो में कहा, "रवि मेरे पास आए और बोले- वो (शमी) गुस्सा है, उसको ऐसे ही छोड़ दो. अगर कुछ बात करना है तो बोलो कि थोड़ा विकेट लेके मुझे बताओ. गुस्सा होना एक बात है, लेकिन उस गुस्से को अपनी गेंदबाजी में लाना दूसरी बात है.''

शमी ने पलट दिया था मैच

शमी ने चाय के बाद एक मैच बदलने वाला स्पेल डाला. उन्होंने 12.3 ओवर में 28 रन देकर 5 विकेट लिए.  इससे साउथ अफ्रीका की टीम 144/3 के स्कोर से 177 रनों पर ढेर हो गई. भारत ने मैच 63 रनों से जीता और वाइटवॉश से बच गया. जब शमी अपने सनसनीखेज स्पेल के बाद ड्रेसिंग रूम लौटे, तो शास्त्री ने उन्हें बिरयानी की एक बड़ी प्लेट पेश की. जवाब में तेज गेंदबाज ने अपने कोच से कहा कि अगर ऐसी ही स्थिति फिर आती है तो उसे फिर से गुस्सा दिलाएं.

ये भी पढ़ें: Joe Root Record: इतिहास रचने के करीब जो रूट, सचिन तेंदुलकर नहीं...निशाने पर 3 महान बल्लेबाजों के रिकॉर्ड

तेज गेंदबाज को फिर मिली बिरयानी

शास्त्री ने आगे बताया कहा, ''गेम खत्म हो गया. वह आया और अरुण ने जाकर कहा- बिरयानी ले लो, अब जितना खाना है, खा लो. इस पर शमी ने कहा मुझे हर बार गुस्सा दिलाओ, फिर मैं ठीक हो जाता हूं. टिपिकल शमी.'' शमी अपनी फिटनेस समस्याओं के कारण आगामी इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम का हिस्सा नहीं हैं. शमी ने अपने करियर में अब तक 64 टेस्ट में 27.71 की औसत से 229 विकेट लिए हैं. इसमें छह पांच विकेट हॉल शामिल हैं.

Read More
{}{}