trendingNow12852677
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

वैभव का 'विस्फोट' फुस्स... टेस्ट में 'जीरो बटा सन्नाटा', बार-बार ढेर हो रहा IPL का शेर

भारत अंडर-19 टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के लिए टेस्ट क्रिकेट अब तक कुछ अच्छा नहीं रहा है. टी20 और वनडे में रनों का अंबार लगाने वाले वैभव यूथ टेस्ट मैचों में लगातार फेल रहे हैं.

वैभव का 'विस्फोट' फुस्स... टेस्ट में 'जीरो बटा सन्नाटा', बार-बार ढेर हो रहा IPL का शेर
Rohit Raj|Updated: Jul 23, 2025, 11:17 PM IST
Share

Vaibhav Suryavanshi, India u19 vs England u19: भारत अंडर-19 टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी के लिए टेस्ट क्रिकेट अब तक कुछ अच्छा नहीं रहा है. टी20 और वनडे में रनों का अंबार लगाने वाले वैभव यूथ टेस्ट मैचों में लगातार फेल रहे हैं. बुधवार (23 जुलाई) को चेम्सफोर्ड में इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ तो वह खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक का शिकार हो गए. उनकी असफलता से क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में उनकी तकनीक पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं. वह पहली पारी में 20 रन ही बना पाए थे.

पहली गेंद पर वैभव आउट

यूथ टेस्ट का चौथा वैभव के लिए निराशाजनक रहा. 14 वर्षीय इस युवा खिलाड़ी ने 2025 इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए अपने विस्फोटक प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरी थीं. वह खेल के सबसे लंबे प्रारूप में उस फॉर्म को दोहराने में अब तक असमर्थ रहे हैं. अपनी पारी की पहली गेंद का सामना करते हुए सूर्यवंशी ने इंग्लैंड के एलेक्स ग्रीन की गेंद पर एक आक्रामक पुल शॉट खेलने का प्रयास किया. हालांकि, वह टाइमिंग चूक गए और गेंद उनके स्टंप्स से जा लगी. 

ये भी पढ़ें: करुण नायर से भी खराब किस्मत... कमबैक तो दूर टेस्ट खेलने को तरसा ये बेताज बादशाह, आखों के सामने 15 साथियों का डेब्यू

आयुष म्हात्रे ने लगाया शतक

वैभव के लिए शून्य पर आउट होना एक निराशाजनक क्षण था. सूर्यवंशी के शुरुआती आउट होने से भारतीय टीम पर दबाव बढ़ गया. टीम इंडिया इस मैच के अंतिम दिन 355 रनों का पीछा करना शुरू किया है. वैभव के आउट होने के बाद आयुष म्हात्रे ने पारी को संभाला. अंडर-9 टीम के कप्तान ने तेजी से रन बनाए और विस्फोटक शतक लगाया.

 

 

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया का AK-47...कपिल देव-योगराज सिंह के क्लब में अंशुल कंबोज की स्पेशल एंट्री, हरियाणा के लाल ने किया कमाल

कप्तान आयुष म्हात्रे का पलटवार

कप्तान आयुष म्हात्रे ने जोरदार पलटवार किया. म्हात्रे ने हाल ही में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ करार किया है. उन्होंने भी आईपीएल में जोरदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने आक्रामकता के साथ खेला और सिर्फ 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह 80 गेंद पर 126 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 13 चौके और 6 छक्के लगाए हैं.

FAQ:

1. वैभव सूर्यवंशी को आईपीएल में कितने रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला?
उत्तर-
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था.

2. वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 सीजन में कितने रन बनाए?
उत्तर-
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैचों में 36 की औसत से 252 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 206.56 का रहा है.

3. वैभव सूर्यवंशी ने पहला आईपीएल शतक किसके खिलाफ लगाया?
उत्तर- वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में अपना पहला शतक गुजरात टाइटंस के खिलाफ लगाया था. उन्होंने 28 अप्रैल 2025 को 38 गेंद पर 101 रन बनाए थे.

Read More
{}{}