trendingNow12683041
Hindi News >>क्रिकेट
Advertisement

India Masters vs West Indies Masters: सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स बनी IMLT20 की चैंपियन, फाइनल में लारा की टीम को धोया

India Masters vs West Indies Masters IMLT20 Final 2025: सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब जीत लिया है. तेंदुलकर की टीम वेस्टइंडीज मास्टर्स को फाइनल में 6 विकेट से शिकस्त देकर चैंपियन बनी.

India Masters vs West Indies Masters: सचिन तेंदुलकर की इंडिया मास्टर्स बनी IMLT20 की चैंपियन, फाइनल में लारा की टीम को धोया
Shivam Upadhyay|Updated: Mar 16, 2025, 11:28 PM IST
Share

India Masters won IMLT20 2025: सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब जीत लिया है. तेंदुलकर की टीम वेस्टइंडीज मास्टर्स को फाइनल में 6 विकेट से शिकस्त देकर चैंपियन बनी. रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 148 रनों का स्कोर खड़ा किया. टारगेट का पीछा करते हुए अंबाती रायुडू (74) की तूफानी पारी से भारत ने 17 गेंदे रहते मुकाबला जीत लिया.

विनय की रफ्तार और रायुडू का तूफान

भारत की इस खिताबी जीत के हीरो रहे विनय कुमार और अंबाती रायुडू, जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से वेस्टइंडीज को धराशायी कर दिया. पहले विनय कुमार (3 विकेट) ने शाहबाज नदीम (2 विकेट) के साथ मिलकर वेस्टइंडीज को बड़ा स्कोर बनाने से रोका. इसके बाद रायुडू ने गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए 50 गेंदों में 74 रन की मैच विनिंग पारी खेली. इसमें 9 चौके और 3 छक्के भी शामिल थे. सचिन तेंदुलकर ने 25 रन बनाए. स्टुअर्ट बिन्नी (16*) और युवराज सिंह (13*) नाबाद लौटे.

स्मिथ-सिमंस की मेहनत बेकार

वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ और लेंडल सिमंस की मेहनत पर पानी फिर गया. स्मिथ ने 6 चौके और 2 चौके के साथ 45 रन की पारी खेली. ब्रयान लारा का बल्ला नहीं चला. वह 6 रन बनाकर आउट हो गए. लेंडल सिमंस ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी से टीम को 148 रन के फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया, लेकिन यह स्कोर जीत के काम नहीं आ सका. 

शानदार रहा भारत का सफर

इंडिया मास्टर्स का इस पहले सीजन में शानदार सफर रहा. अभियान की शुरुआत श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ 4 रन की जीत से की. उसके बाद इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की. फिर इंडिया मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने चौथे मैच में उनकी जीत का सिलसिला तोड़ दिया था. लेकिन सचिन तेंदुलकर की टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 रन से हराकर अपनी लय फिर से हासिल की और ग्रुप स्टेज पर आईएमएल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही. फिर उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह पक्की की.

Read More
{}{}